नाइजीरिया और अमेरिका से सोयाबीन तेल खरीदेगा बांग्लादेश
वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, सरकार-से-सरकार समझौते के तहत ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ पाकिस्तान से 395 डॉलर प्रति टन की दर से 50,000 टन धूप में सुखाया हुआ चावल खरीदा जाएगा। इसके अलावा, सरकार नाइजीरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका से सीधे खरीद तरीके से 3.75 करोड़ लीटर सोयाबीन तेल खरीदेगी।
चीनी कंपनी को तेल कुओं की ड्रिलिंग का ठेका
इसमें से 1.25 करोड़ लीटर अमेरिका से 132.69 टका प्रति लीटर की दर से खरीदा जाएगा, जबकि नाइजीरिया 121.32 टका प्रति लीटर की दर से सोयाबीन तेल सप्लाई करेगा। बैठक में सिनोपेक इंटरनेशनल पेट्रोलियम सर्विस कॉर्पोरेशन को शाहबाजपुर और भोला गैस क्षेत्रों में चार कुओं की ड्रिलिंग और विकास का ठेका देने को भी मंजूरी दी गई।















