• Technology
  • गांव वालों की मौज, अब घर बैठे व्हाट्सएप से होंगे पंचायत के काम, जानें क्या है यह सरकारी ‘PANCHAM’ चैटबॉट?

    पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ‘पंचम चैटबाट’ लॉन्च कर रहा है। इसका इस्तेमाल पंचायत निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को पंचायत ले जुड़ी अलग-अलग तरह की जानकारी, आंकड़े और योजनाओं के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा यह चैटबॉट पंचायत के नागरिकों को पंचायत से जुड़ी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 25, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ‘पंचम चैटबाट’ लॉन्च कर रहा है। इसका इस्तेमाल पंचायत निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को पंचायत ले जुड़ी अलग-अलग तरह की जानकारी, आंकड़े और योजनाओं के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा यह चैटबॉट पंचायत के नागरिकों को पंचायत से जुड़ी सर्विस और उन्हें प्राप्त करने के बारे में डिटेल में बताएगा। बता दें कि यह एक WhatsApp आधारित सर्विस है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं कि किस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गांव और पंचायतों को सशक्त बनाने में हो रहा है?

    क्या है पंचम और क्यों है खास?

    केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने रविवार को X पर पोस्ट करके बतायाकि 25 जनवरी यानी कि आज पंचम नाम के चैटबॉट को पंचायतों को सशक्स करने के इरादे से लॉन्च किया जा रहा है। इसे खास तौर पर पंचायतों के लिए एक डिजिटल साथी के तौर पर डिजाइन किया गया है। यह चैटबॉट रोजमर्रा के प्रशासनिक कामों में मदद करने के साथ ही मार्गदर्शन और जरूरी जानकारी आसान तरह से पहुंचाने का काम करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पंचम’ केंद्र सरकार और देश भर में 30 लाख से ज्यादा निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत के पदाधिकारियों के बीच सीधा डिजिटल संपर्क स्थापित करेगा और ऐसा पहली बार हो रहा है।

    WhatsApp चैटबॉट रहेगा इस्तेमाल में आसान

    बता दें कि पंचम चैटबॉट व्हाट्सऐप के जरिए पंचायतों के प्रतिनिधियों को मिलेगा। दरअसल भारत में हर स्मार्टफोन यूजर WhatsApp का इस्तेमाल जरूर करता है। ऐसे में WhatsApp पर ही बनाए गए इस चैटबॉट को इस्तेमाल करने में किसी को परेशानी नहीं होगी। यह एक तरह से WhatsApp पर किसी से बात करने जैसा ही अनुभव होगा। कुल मिलाकर पंचायत से जुड़े प्रतिनिधियों या अधिकारियो को इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी नए ऐप को चलाना नहीं सीखना पड़ेगा। पंचम चैटबॉट सभी के परीचित WhatsApp के जरिए काम को आसान बनाएगा।

    किस काम आएगा पंचम?

    बता दें कि ‘पंचम’, ई ग्राम स्वराज से जुड़े लाइव, पंचायत अधिकारियों और चुने हुए प्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करता है। यह चैटबॉट ई ग्राम स्वराज, एलजीडी, जीपीडीपी और मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं व पहलों से संबंधित जानकारी भी देगा। फिलहाल यह चैटबॉट आजकल के AI आधारित चैटबॉट्स की तरह काम नहीं करेगा और पहले से मौजूद फिक्स जानकारी को ही उपलब्ध कराएगा। हालांकि हर जानकारी को लगातार अपडेट जरूर किया जाता रहेगा। पंचम का इस्तेमाल आम लोग भी पंचायत की सेवाओं, प्रमाण पत्र, योजनाओं और जरूरी सरकारी कामों की जानकारी आसानी से पाने के लिए कर सकेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।