• International
  • गाजा में इजरायल के अंडर काम करेंगे पाकिस्तानी फौजी, चीन को धोखा देकर अमेरिका की गोद में असीम मुनीर, दावा

    लंदन: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सैन्य प्रमुख असीम मुनीर कथित तौर पर गाजा के इंटरनेशनल स्टेबिलाइजेशन फोर्स (ISF) में शामिल होने पर राजी हो गए हैं। गाजा में पाकिस्तानी फौज को भेजने के पीछे मुनीर की अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने की कोशिश है लेकिन इस पर वह ना सिर्फ घर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    लंदन: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सैन्य प्रमुख असीम मुनीर कथित तौर पर गाजा के इंटरनेशनल स्टेबिलाइजेशन फोर्स (ISF) में शामिल होने पर राजी हो गए हैं। गाजा में पाकिस्तानी फौज को भेजने के पीछे मुनीर की अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने की कोशिश है लेकिन इस पर वह ना सिर्फ घर बल्कि दुनियाभर में घिर गए हैं। इजरायल को सार्वजनिक मंचों से कोसने वाले पाकिस्तानी नेतृत्व को इस मुद्दे पर जवाब देते नहीं बन रहा है। पाकिस्तानी सेना के पूर्व अफसर आदिल राजा ने धमाकेदार खुलासा करते हुए कहा है कि पाक आर्मी ने इजरायली सेना के मातहत काम करने पर रजामंदी जताई है।

    ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने दावा किया है कि इजरायली फोर्स के निर्देश पर पाकिस्तानी फौजी गाजा में काम करेंगे। यह पाकिस्तान के लिए अपने मान सम्मान को गिरवी रख देने जैसा है। असीम मुनीर और शहबाज शरीफ को बताना चाहिए कि वो क्यों कुछ डॉलर के लिए अमेरिका और इजरायल के तलवे चाट रहे हैं।

    पाकिस्तान से 4,000 फौजी जाएंगे

    आदिल राजा ने अपने एक वीडियो में कहा, ‘पाकिस्तान से चार हजार फौजी ISF का हिस्सा बनकर गाजा जाएंगे। ये वही पाकिस्तानी आर्मी है, जो यरुशलम तो जीतने और मस्जिद अल अक्सा को आजाद कराने की की बात कहती रही है लेकिन अब वह इजरायल के सामने पूरी तरह से झुक रही है।’

    राजा ने आगे कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को गाजा में मुस्लिम मुल्कों की फोर्स का नेतृत्व करने का ऑफर दिया है। इसमें कई गल्फ के देश शामिल हैं लोकिन वह सिर्फ पैसा देंगे। वह कुछ डॉलर देकर दूर हो जाएंगे और हमास से लड़ने का काम पाकिस्तानियों का होगा। वहां चौकीदारी का काम पाकिस्तानी करेंगे।’

    गाजा पर झूठ ना बोलें शरीफ-मुनीर

    पाकिस्तानी सरकार और सेना के मुखर आलोचक आदिल राजा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और सरकार के लोग जनता को यह कहेंगे कि हम तो फिलीस्तीन मुद्दे को हल करने के लिए गाजा में अपनी सेना भेज रहे हैं। मुनीर और शरीफ यह तो बताएं कि क्या इजरायल ने टू नेशन थ्योरी को कब माना है।

    इजरायली खुलकर कह रहे हैं कि वो फिलिस्तीन नाम के मुल्क को किसी सूरत में नहीं मानेंगे। फिर मुनीर और शरीफ पाकिस्तानियों को क्यों धोखा दे रहे हैं। बेवजह की बात करने की बजाय खुलकर क्यों नहीं कहते हो कि आप इजरायल और अमेरिका के तलवे चाट रहे हैं क्योंकि आपको डॉलर का लालच है।

    चीन को छोड़ रहा पाकिस्तान

    आदिल राजा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अब चीन से दूर होकर पूरी तरह से अमेरिका की गोद में बैठ रहा है। पाकिस्तान ने हालिया वर्षों में कई प्रोजेक्ट के जरिए चीनी निवेश हासिल किया लेकिन अब वह रुख बदल रहा है। ऐसा लगता है कि वह चीनी लोन देने से भी बचना चाह रहा है।

    पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर आदिल राजा लगातार पाकिस्तान की बदहाल आर्थिक स्थिति और दूसरे मुद्दों को लिए शहबाज शरीफ की सरकार और खासतौर से असीम मुनीर के नेतृत्व वाली सेना के तौर तरीकों को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। वह लंदन में बैठकर यह करते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।