• Business
  • गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर मिलेगा शॉपिंग और डाइनिंग का मजा, कमाई का भी मौका

    नई दिल्ली: नमो भारत स्टेशनों पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) लगातार कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के अंतर्गत गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर बड़े स्तर पर कमर्शियल डेवलपमेंट की तैयारी की गई है। एनसीआरटीसी ने स्टेशन के प्रॉपर्टी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: नमो भारत स्टेशनों पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) लगातार कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के अंतर्गत गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर बड़े स्तर पर कमर्शियल डेवलपमेंट की तैयारी की गई है।

    एनसीआरटीसी ने स्टेशन के प्रॉपर्टी डेवलपमेंट क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए लाइसेंसिंग हेतु निविदा आमंत्रित की है, जिससे स्टेशन परिसर को एक आधुनिक और जीवंत कमर्शियल हब के रूप में विकसित किया जा सके। एनसीआरटीसी द्वारा जारी टेंडर के अनुसार गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर रूफटॉप रेस्टोरेंट, फूड आउटलेट्स, कैफे, हाइपर मार्केट, शोरूम और अन्य व्यावसायिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे यात्री गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर शॉपिंग और डाइनिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।
    रेलवे कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर ‘सम्मान’ में धोखा, चांदी के नाम पर मिले नकली सिक्के!

    क्या है इसका उद्देश्य?

    इसके लिए लगभग 18,778 वर्गमीटर क्षेत्र को निश्चित किराये पर लाइसेंस के तहत दिया जाएगा। इससे न केवल नमो भारत के यात्रियों को बल्कि आसपास के स्थानीय निवासियों को भी स्टेशन परिसर में ही खरीदारी, खानपान और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस कमर्शियल डेवलपमेंट का उद्देश्य स्टेशन परिसरों में नॉन-फेयर रेवेन्यू को बढ़ाना और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ना है।

    कारोबार का भी मौका

    गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर इन आउटलेट्स के लिए कमाई का भी मौका है। आप स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की तरह आउटलेट खोलकर कमाई कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक ई-टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी तारीख 4 फरवरी 2026 है। टेंडर से जुड़ी पात्रता, स्कोप और अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    टेंडर के तहत स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में कमर्शियल स्पेस उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर 4,229 वर्गमीटर, अपर लेवल 1 और 2 पर 11,914 वर्गमीटर तथा कोर-ए फ्लोर्स (अपर पीडी लेवल, लोअर पीडी लेवल और कॉनकोर्स टैरेस) पर 2,435 वर्गमीटर का क्षेत्र शामिल है। टेंडर के अंतर्गत इन व्यावसायिक स्पेस के लिए 25 वर्षों की लाइसेंस अवधि निर्धारित की गई है।

    रोजगार के भी अवसर

    इन स्थानों का उपयोग रूफटॉप और फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट, कैफे, होटल, बैंक्वेट हॉल, फार्मेसी, मेडिकल और वेलनेस सेंटर, क्षेत्रीय उत्पादों की दुकानें और अन्य सेवा प्रतिष्ठानों के रूप में किया जा सकेगा। एनसीआरटीसी का मानना है कि स्थानीय विक्रेताओं, रिटेलर्स और सेवा प्रदाताओं की सहभागिता से स्टेशन कैंपस में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।