• Business
  • गाड़ियों की रेकॉर्ड बिक्री, एक महीने में बिक गए 15 लाख से अधिक बाइक-स्कूटर

    नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (FY2025-26) और पूरे कैलेंडर साल 2025 में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है। दिसंबर 2025 में भी बिक्री काफी अच्छी रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी में कटौती, त्योहारी मांग और आसान फाइनेंस की वजह से यह सब


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (FY2025-26) और पूरे कैलेंडर साल 2025 में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है। दिसंबर 2025 में भी बिक्री काफी अच्छी रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी में कटौती, त्योहारी मांग और आसान फाइनेंस की वजह से यह सब संभव हुआ।

    पैसेंजर व्हीकल (कार, एसयूवी आदि) की बिक्री अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 20.6% बढ़कर 12.76 लाख यूनिट हो गई। यह किसी भी तीसरी तिमाही में हुई सबसे ज्यादा बिक्री है। वहीं, पूरे कैलेंडर साल 2025 में पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 44.90 लाख यूनिट रही, जो 2024 के मुकाबले 5.0% ज्यादा है। दिसंबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में तो और भी बड़ी उछाल देखी गई। यह 3,99,216 यूनिट रही, जो दिसंबर 2024 के मुकाबले 26.8% ज्यादा है।

    AI ड्राइविंग सिस्टम, सुपरफास्ट प्रोसेसर और स्मार्ट सस्पेंशन के साथ लॉन्च हुई यह कार, जानें Buick Electra E7 की खासियतें

    कैसे हुआ कमाल?

    SIAM ने बताया कि इस ग्रोथ के पीछे कई कारण रहे। जीएसटी दरों में कटौती, पर्सनल इनकम टैक्स में राहत, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लगातार रेपो रेट में कटौती और त्योहारी सीजन ने मिलकर बिक्री को बढ़ाया। पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट ने भी रेकॉर्ड बनाया। अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में यह 11.7% बढ़कर 2.25 लाख यूनिट रहा। वहीं, जनवरी-दिसंबर 2025 की अवधि में एक्सपोर्ट 16% बढ़कर 8.63 लाख यूनिट तक पहुंच गया। मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका जैसे देशों से लगातार आ रही मांग ने एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया।

    दोपहिया वाहनों (बाइक, स्कूटर) की बिक्री अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में 16.9% बढ़कर 5.70 मिलियन यूनिट हो गई, जो एक रेकॉर्ड है। पूरे कैलेंडर साल 2025 में तो दोपहिया वाहनों की बिक्री 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। यह 20.50 मिलियन यूनिट रही, जो पिछले साल से 4.9% ज्यादा है। दिसंबर 2025 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में तो 39.4% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह 15,41,036 यूनिट तक पहुंच गई।

    Navbharat Timesमारुति सुजुकी ने दी खुशखबरी! अब पेट्रोल पंपों पर मिलेंगी गाड़ी सर्विसिंग की सुविधाएं, IOCL से पार्टनरशिप

    दोपहिया और तिपहिया गाड़ियां

    स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ देखी गई, जो शहरों में त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ी हुई मांग को दिखाती है। दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट भी बढ़ा। अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में यह 24.3% बढ़ा और पूरे कैलेंडर साल 2025 में 24.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अफ्रीका और दक्षिण एशिया के बाजारों में सुधरती स्थिति और वहां बनी हुई मांग ने एक्सपोर्ट को सहारा दिया।

    तिपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में 14.0% बढ़कर 2.15 लाख यूनिट रही। कैलेंडर ईयर 2025 में इस सेगमेंट ने भी अपना पिछला रेकॉर्ड तोड़ा और 7.88 लाख यूनिट की बिक्री के साथ 8.2% की ग्रोथ हासिल की। दिसंबर 2025 में तिपहिया वाहनों की बिक्री 17.4% बढ़कर 61,924 यूनिट रही। लोगों की आवाजाही बढ़ने और फाइनेंस की बेहतर सुविधा मिलने से इस सेगमेंट को फायदा हुआ।

    Navbharat Timesमारुति सुजुकी के 18 कार मॉडल 100 से ज्यादा देशों में होते हैं एक्सपोर्ट, कंपनी ने बनाया रेकॉर्ड

    कमर्शियल व्हीकल्स की रेकॉर्ड बिक्री

    कमर्शियल व्हीकल्स (ट्रक, बस आदि) की बिक्री अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में 21.5% बढ़कर 2.90 लाख यूनिट हो गई। यह किसी भी तीसरी तिमाही के लिए सबसे ज्यादा बिक्री है। पूरे कैलेंडर साल 2025 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड 10.28 लाख यूनिट रही, जो 7.7% ज्यादा है।

    इस शानदार प्रदर्शन पर SIAM के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा, “2025 भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक यादगार साल रहा। सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली और एक्सपोर्ट में भी दोहरे अंकों की बढ़ोतरी हुई।” SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि इंडस्ट्री चौथी तिमाही में भी अच्छी रफ्तार के साथ प्रवेश कर रही है। साल के अंत की बिक्री, बुकिंग की अच्छी संख्या और ब्याज दरों में हुई कटौती का पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है, जिससे मांग बनी रहेगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।