• Entertainment
  • गीतू मोहनदास: Toxic की जबर डायरेक्‍टर, 4 फिल्‍में बनाईं, 2 नेशनल अवॉर्ड जीते, Oscar में गई थी पहली फिल्म

    सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज क्या हुआ, गीतू मोहनदास हर तरफ छा गईं। फिल्म की डायरेक्टर की हर तरफ तारीफ हो रही है। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा तो गीतू मोहनदास के मुरीद हो गए और कहा कि जिस तरह गीतू मोहनदास ने ‘टीजर’ शूट की है, वैसे कोई भी मेल डायरेक्टर शूट नहीं


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज क्या हुआ, गीतू मोहनदास हर तरफ छा गईं। फिल्म की डायरेक्टर की हर तरफ तारीफ हो रही है। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा तो गीतू मोहनदास के मुरीद हो गए और कहा कि जिस तरह गीतू मोहनदास ने ‘टीजर’ शूट की है, वैसे कोई भी मेल डायरेक्टर शूट नहीं कर सकता। विवेक अग्निहोत्री और आलिया तक ने ‘टॉक्सिक’ के टीजर की तारीफ की। आलिया ने इसे ‘डायनामाइट’ बताया। टीजर देखने के बाद जहां फैंस यश की तारीफ करने लगे, वहीं उनके साथ दिखी एक्ट्रेस और फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास की भी चर्चा होने लगी।

    गीतू मोहनदास कौन हैं, जिनकी ‘टॉक्सिक’ चर्चा बटोर रही है, यहां बता रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने टीजर दिखाया है, वह हर किसी को हैरान कर रहा है। गीतू मोहनदास ने ‘टॉक्सिक’ को मिलाकर अपने करियर में चार फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिनमें से तीन ने खूब अवॉर्ड्स जीते हैं।

    गीतू मोहनदास का असली नाम, ऑस्कर्स में भी थीं छाईं

    गीतू मोहनदास का असली नाम गायत्री दास है और वह मलयालम सिनेमा में जाना-माना नाम हैं। गीतू आज एक डायरेक्टर हैं, पर वह एक एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। उनकी एक फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे, साथ ही वो फिल्म भारत की तरफ से 87वें ऑस्कर्स में बतौर ऑफिशियल एंट्री शामिल हुई थी।

    गीतू मोहनदास ने ऐसे बदला नाम, चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं

    गायत्री दास, गीतू मोहनदास कैसे बनीं, इसका किस्सा उनकी एक फिल्म से जुड़ा हुआ है। दरअसल, उन्हें परिवार प्यार से उन्हें इस नाम से बुलाता था। जब वह एक्टिंग कर रही थीं, तो अपनी एक फिल्म Muthal Poojyam Vare में इस नाम से नजर आई थीं। इसमें उनके ऑपोजिट मोहनलाल थे। तब वह सिर्फ 5 साल की थीं। यानी गीतू मोहनदास ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में कीं, जिनमें En Bommukutty Ammavukku भी शामिल है।

    गीतू मोहनदास ने बड़े होने पर बतौर लीड हीरोइन मोहनलाल स्टारर ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने Thenkasi Pattanam, Valkannadi और Nammal Thammil जैसी कई मलयालम फिल्में कीं। गीतू मोहनदास के एक्टिंग करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उन्होंने फिल्म Akale के लिए 2004 में बेस्ट एक्ट्रेस का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड जीता था। इसी फिल्म में निभाए रोल के लिए गीतू मोहनदास ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था।

    2009 में खोला प्रोडक्शन हाउस, पहली शॉर्ट फिल्म ने जीते कई अवॉर्ड

    इसके बाद गीतू मोहनदास ने प्रोडक्शन और डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखे। उन्होंने साल 2009 में प्रोडक्शन हाउस खोला और Kelkkunnundo Are you listening नाम की शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की। उनकी इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल Rotterdam में प्रीमियर किया गया। इसने बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म कैटिगरी में तीन इंटरनेशनल अवॉर्ड और नेशनल अवॉर्ड जीता था। गीतू मोहनदास की इस फिल्म को 2014 से केरल में 12वीं क्लास के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है।

    यहां देखिए ‘टॉक्सिक’ का टीजर:

    गीतू मोहनदास की पहली फिल्म ने जीते 6 इंटरनेशनल और 2 नेशनल अवॉर्ड

    गीतू मोहनदास की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म Liar’s Dice थी, जिसने Sundance Film Festival में तहलका मचाया था। यही नहीं, इसने 6 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स और दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे। साथ ही इसे 87वें ऑस्कर्स में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के तौर भेजा गया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे।

    गीतू मोहनदास की शादी, भाई अमेरिका में डॉक्टर

    गीतू मोहनदास की निजी जिंदगी की बात करें, तो वह शादीशुदा हैं। साल 2009 में उन्होंने सिनेमेटोग्राफर राजीव रवि से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है। गीतू का एक भाई भी है, जो अमेरिका में रहता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।