गुलशन देवैया ने यश की फिल्म ‘टॉक्सिक‘ को नहीं करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने खुलासा किया कि उनके डेट्स मैच नहीं हो रहे थे इसलिए ऑफर नहीं लिया।
गुलशन देवैया ने नहीं की ‘टॉक्सिक’
स्क्रीन से बात करते हुए गुलशन ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बहुत पहले टॉक्सिक फिल्म ऑफर की थी। कई कारणों से बात नहीं बन पाई, मेन कारण शूटिंग शेड्यूल की वजह से। मैं कांतारा के लिए हां कर चुका था, इसलिए मना करना पड़ा।’
‘टॉक्सिक’ की कास्ट
यश और गीतू मोहनदास की लिखी और गीतू की निर्देशित फिल्म ‘टॉक्सिक’ में यश लीड रोल में हैं, उनके साथ कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा और तारा सुतारिया भी अहम रोल्स में हैं। फिल्म को कन्नड़ और अंग्रेजी में एक साथ फिल्माया गया है, और हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कई भाषाओं में इसे डब किया जाएगा।
‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट
वेंकट के. नारायण और यश की केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले बनी ‘टॉक्सिक’ को 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ‘डकैत’ और ‘धुरंधर 2’ से होगा।















