शाहिद कपूर की मूवी ‘ओ’रोमियो’ रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुसैन उस्तरा की बेटी ने फिल्ममेकर्स को नोटिस भेजा है और दावा किया है कि उनके पिता को फिल्म में गलत तरह से दिखाया गया है। उन्होंने सात दिन के अंदर मुआवजे के रूप में 2 करोड़ रुपये की मांग की है।
‘ओ’रोमियो’ के मेकर्स को लीगल नोटिस
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया है कि लीगल नोटिस पिछले हफ्ते आया था, जो नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के नाम पर था। इसमें ही कहा गया था कि फिल्म में हुसैन उस्तरा को नकारात्मक तरीके से दर्शाया गया है। जिससे परिवार की रेप्यूटेशन पर असर पड़ता है।
‘ओ’रोमियो’ के मेकर्स से 2 करोड़ रुपये की मांग
सोर्स ने ये भी बताया है कि लेटर में 2 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है। साछ ही बेटी ने फिल्ममेकर्स से फिल्म की रिलीज को कथित तौर पर तक तक पोस्टपोन करने की गुजारिश की है। कहा है कि इसे तब तक न रिलीज किया जाए, जब तक उनकी परेशानी का समाधान नहीं हो जाता। बता दें कि ऐसी चर्चा है कि शाहिद की मूवी की कहानी दाऊद इब्राहिम के विरोधी गैंगस्टर हुसैन उस्तारा और सपना दीदी की लाइफ से इंस्पायर्ड हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने कुछ इस पर सफाई नहीं दी है। मूवी 13 फरवरी, 2026 को रिलीज के लिए तैयार है। जिसमें तृप्ति डिमरी, फरीदा जलाल, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और दिशा पटानी समेत अन्य कलाकार हैं।















