गोविंदा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सुनीता आहूजा के उस बयान पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने पति को सुधरने के लिए कहा था। वह बोले, ‘मैंने कितनी बार शादी की है? 40 साल हो गए हैं। क्या मैंने 2-3 बार शादी की है? जो लोग कई बार शादियां करते हैं, उनकी पत्नी कुछ नहीं कहतीं। वो घूमती हैं और मस्ती करती हैं। जो लोग फिल्म लाइन में हैं, वो इन सब पर सामाजिक तौर चर्चा नहीं करते। मैंने बहुत कम ही देखा है, जिनके दामन पर दाग न लगा हो। हालांकि जब आपको दरकिनार किया जाता है तो आप सोचते हैं कि इससे कैसे बाहर निकला जाए।’
गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक के बारे में बताया
एक्टर ने भांजे कृष्णा अभिषेक के बारे में भी बात की। उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी ही नहीं, कॉमेडियन को भी उनके खिलाफ साजिश के तहकत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप कृष्णा का टीवी प्रोग्राम देखेंगे, तो आप नोटिस करेंगे कि कैसे राइटर्स उससे वो चीजें बुलवाते हैं, जिससे मेरा अपमान हो। मैंने उसको बोला कि मुझे बेइज्जत करने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। मैने उसको सतर्क रहने के लिए भी कहा। जब मैंने कृष्णा को सचेत किया तो सुनीता गुस्सा हो गई। मुझे नहीं पता कि ये लोग कब एक-दूसरे से गुस्सा हो जाते हैं। और कब एक-दूसरे से ठीक रहते हैं। मैं बहुत ही शांत स्वभाव का इंसान हूं।’
गोविंदा ने बेटे को सपोर्ट न करने की बताई वजह
बेटे को सपोर्ट न करने के दावे पर वह बोले, ‘मैं अपनी औकात के हिसाब से काम कर रहा हूं। मैं अपने बच्चों के बारे में डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से चर्चा नहीं करता। ये इंडस्ट्री मेरा परिवार है, जिससे मैं पैसे और फेम कमाता हूं। और इसी वजह से मैं इस पर कोई दाग नहीं लगने देना चाहता। लेकिन आपको इंडस्ट्री में अलर्ट रहना होगा क्योंकि ये सब बातें ऐसे ही नहीं हो रही हैं। कोई साजिश चल रही है और लोग मेरे बारे में गलत कॉन्सेप्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं बस अपने परिवार से ये गुजारिश करता हूं कि ऐसी परिस्थिति न बनाएं, जिससे मुझे घुटन महसूस हो।’














