• Entertainment
  • गोविंदा का दावा- कृष्णा अभिषेक का किया जा रहा इस्तेमाल! बताया क्यों नहीं किया बेटे यशवर्धन को सपोर्ट

    गोविंदा ने सुनीता आहूजा के उन आरोपों और दावों के बाद चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उनकी पत्नी ने कहा था कि एक्टर का किसी दूसरी लड़की संग अफेयर है और उन्होंने अपने बेटे यशवर्धन को करियर बनाने में सपोर्ट नहीं किया। अब उन्होंने मीडिया से बातचीत में एक्टर ने आरोप लगाया है कि सुनीता का


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    गोविंदा ने सुनीता आहूजा के उन आरोपों और दावों के बाद चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उनकी पत्नी ने कहा था कि एक्टर का किसी दूसरी लड़की संग अफेयर है और उन्होंने अपने बेटे यशवर्धन को करियर बनाने में सपोर्ट नहीं किया। अब उन्होंने मीडिया से बातचीत में एक्टर ने आरोप लगाया है कि सुनीता का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उन्होंने परिवार के सदस्यों से गुजारिश की है कि वह मीडिया में अपने बयानों से उन पर ‘दबाव न बनाएं।’

    गोविंदा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सुनीता आहूजा के उस बयान पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने पति को सुधरने के लिए कहा था। वह बोले, ‘मैंने कितनी बार शादी की है? 40 साल हो गए हैं। क्या मैंने 2-3 बार शादी की है? जो लोग कई बार शादियां करते हैं, उनकी पत्नी कुछ नहीं कहतीं। वो घूमती हैं और मस्ती करती हैं। जो लोग फिल्म लाइन में हैं, वो इन सब पर सामाजिक तौर चर्चा नहीं करते। मैंने बहुत कम ही देखा है, जिनके दामन पर दाग न लगा हो। हालांकि जब आपको दरकिनार किया जाता है तो आप सोचते हैं कि इससे कैसे बाहर निकला जाए।’

    गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक के बारे में बताया

    एक्टर ने भांजे कृष्णा अभिषेक के बारे में भी बात की। उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी ही नहीं, कॉमेडियन को भी उनके खिलाफ साजिश के तहकत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप कृष्णा का टीवी प्रोग्राम देखेंगे, तो आप नोटिस करेंगे कि कैसे राइटर्स उससे वो चीजें बुलवाते हैं, जिससे मेरा अपमान हो। मैंने उसको बोला कि मुझे बेइज्जत करने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। मैने उसको सतर्क रहने के लिए भी कहा। जब मैंने कृष्णा को सचेत किया तो सुनीता गुस्सा हो गई। मुझे नहीं पता कि ये लोग कब एक-दूसरे से गुस्सा हो जाते हैं। और कब एक-दूसरे से ठीक रहते हैं। मैं बहुत ही शांत स्वभाव का इंसान हूं।’

    गोविंदा ने बेटे को सपोर्ट न करने की बताई वजह

    बेटे को सपोर्ट न करने के दावे पर वह बोले, ‘मैं अपनी औकात के हिसाब से काम कर रहा हूं। मैं अपने बच्चों के बारे में डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से चर्चा नहीं करता। ये इंडस्ट्री मेरा परिवार है, जिससे मैं पैसे और फेम कमाता हूं। और इसी वजह से मैं इस पर कोई दाग नहीं लगने देना चाहता। लेकिन आपको इंडस्ट्री में अलर्ट रहना होगा क्योंकि ये सब बातें ऐसे ही नहीं हो रही हैं। कोई साजिश चल रही है और लोग मेरे बारे में गलत कॉन्सेप्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं बस अपने परिवार से ये गुजारिश करता हूं कि ऐसी परिस्थिति न बनाएं, जिससे मुझे घुटन महसूस हो।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।