रागिनी खन्ना ने मामा गोविंदा के गोली वाली घटना के बारे में खुलकर बात की है और बताया कि उस दिन क्या हुआ था। कामिनी खन्ना की बेटी ने पत्रकार विक्की लालवानी के साथ बातचीत में कहा, ‘मेरी मां ने मुझे बताया कि उन्हें फोन आया था कि चिची मामा को गोली लग गई है। हम उस समय सदमे में थे, फिर मेरी मां ने मुझे बताया कि उन्होंने खुद को गोली मार ली है।’
गोविंदा के बारे में रागिनी खन्ना बोलीं
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मेरी मां तुरंत अस्पताल पहुंचीं और मैं सदमे में थी। मैं थोड़ा भावुक थी उस वक्त। इसलिए, मैंने अस्पताल थोड़ी देर में जाने का फैसला किया था। मैं 3 घंटे देर से पहुंची। मेरी मां और भाई तुरंत पहुंच गए थे।’ एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि फैंस को इस बात पर यकीन नहीं कि एक्टर ने खुद गोली चलाई थी। तो इस पर जवाब आया, ‘अस्पताल में ही 200 पुलिसवाले मौजूद थे और घर के बाहर 50 पुलिसकर्मी ये जानने के लिए खड़े थे कि क्या हुआ था।’
गोविंदा ने ही खुद को गोली मारी थी
एक्ट्रेस ने बताया, ‘अगर ये घटना सच्ची नहीं होती तो आप इस तरह की स्थिति में कैसे बच सकते थे? मुझे हमारी पुलिस पर पूरा भरोसा है। उन्होंने अपनी पूरी लगन से काम किया और उन्हें संतोषजनक परिणाम मिले। क्योंकि अगर कोई और इसमें शामिल होता, तो वह इतनी बड़ी हस्ती के साथ ऐसा करने के बाद बच नहीं पाता। वह एक महीने में ठीक हो गए, एक महीने में अपने पैरों पर खड़े हो गए।’













