इस खास मौके पर गौरव खन्ना ने मैरून ब्लेजर और मैचिंग पैंट पहनी थी और हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे। वहीं, उनकी पत्नी आकांक्षा लाल रंग की चमकदार ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
आकांक्षा चमोला का डांस
पार्टी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आकांक्षा गौरव की बिग बॉस 19 की को-कंटेस्टेंट अशनूर कौर और अवेज के साथ कटरीना कैफ के गाने ‘चिकनी चमेली’ पर नाचती नजर आ रही हैं। हालांकि, लोगों को एक बार फिर शिकायत का मौका मिल गया है और वो आकांक्षा पर बरस पड़े हैं।
लोगों को जरा पसंद नहीं आईं आकांक्षा
एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘गौरव सोच रहा होगा कहां फंस गया यार।’ एक ने कहा, ‘ये एक दिन अच्छी आइटम गर्ल बन सकती है।’ एक यूजर ने कहा, ‘पीछे वाले लोग भी हंस रहे, इसको समझ नहीं आ रहा, सब मजाक बना रहे हैं।’ एक ने लिखा, ‘बार डांसर वाले छपरी मूव्स।’ एक ने लिखा- डांस और छिछोरेपन में फर्क होता है, लिमिट ही नहीं है। एक ने कहा- बात सिर्फ उसके डांस को एंजॉय करने की नहीं है, बल्कि बाथरूम में और कैमरे के सामने डांस करके हदें पार करने की है। तभी वह अपना संयम खोने लगती है।
गौरव खन्ना ने पत्नी के डांस पर क्या कहा था!
दिलचस्प बात यह है कि ये वीडियो गौरव खन्ना द्वारा आकांक्षा का बचाव करने के कुछ दिनों बाद सामने आए हैं, जब बिग बॉस 19 की पार्टी में आकांक्षा के बेफिक्र डांस को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था। गौरव ने हंगामा स्टूडियो को बताया, ‘सबसे पहले मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं, वे मेरे पब्लिसिस्ट की टीम से थीं, जिन्होंने बिग बॉस 19 के घर में मेरे रहने के दौरान कड़ी मेहनत की थी। यह उनकी पार्टी थी और हम उनके जश्न का हिस्सा बनने के लिए वहां मौजूद थे। और चूंकि मुझे डांस करना ज्यादा पसंद नहीं है, इसलिए मेरी पत्नी आकांक्षा ने सोचा कि उन्हें भी उनके साथ शामिल होना चाहिए और इस पल को और भी खास बनाना चाहिए।’
नफरत करने वालों पर भड़के गौरव खन्ना
उन्होंने आगे कहा, ‘उनमें से कई तो यह भी नहीं जानते कि वह किसके साथ नाच रही थी। मैं बस पीछे खड़ा रहा और उसे डांस करने दिया क्योंकि आखिर यह मेरी टीम की जीत थी। ये वे लोग थे जिन्होंने मेरी अनुपस्थिति में मेरे लिए कड़ी मेहनत की और उन्हें भी एंजॉय करने का हक है। जहां तक ट्रोलर्स की बात है, मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं समझता हूं कि वे किसी न किसी के फैन हैं। उनका भी कोई न कोई मकसद होता है।’














