गौरव खन्ना ने लेटेस्ट व्लॉग में एक इवेंट को होस्ट करने की तैयारियों झलक दिखाई। इस बारे में बताया कि वह पहली बार किसी इवेंट को होस्ट कर रहे हैं। और ये बहुत अलग है। उन्होंने कहा, ‘स्क्रिप्ट इतनी बड़ी है कि ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं किसी एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं। मैं घोड़े पर सवार होकर स्टेज पर आऊंहा। दो शो होंगे और दोनों में 40,000-40,000 लोग होंगे। माहौल एकदम अलग होगा।’
गौरव खन्ना से प्रणित मोरे ने मांगी कार
व्लॉग में आगे वह प्रणित मोरे के साछ डिनर करते भी नजर आते हैं। इस दौरान वह रियलिटी शो के दिनों को भी याद करते हैं। यहां जब कॉमेडियन चम्मच-कांटा का इस्तेमाल करके खाते हैं तो गौरव देखकर दंग रह जाते हैं। और पूछते हैं कि क्या ये शो का असर है तो प्रणित मजाक में कहते हैं, ‘मैं अमीर बन चुका हूं।’ इसके बाद जब गौरव, उन्हें मिठाई गिफ्ट करते हैं तो स्टैंडअप कॉमेडियन मजाक में बोलते हैं, ‘अपनी कार मुझे गिफ्ट में दे दो।’ तो एक्टर बताते हैं कि वह उन्हें अभी तक मिली ही नहीं।
गौरव खन्ना को है कार का इंतजार
बता दें कि गौरव खन्ना ने शो के सभी टास्क में अपना बेस्ट दिया था और कई जीता भी था। उसमें से एक कार का भी टास्क हुआ था, जिसे भी उन्होंने अपने नाम किया था। लेकिन महीनेभर से ऊपर हो गया है और अभी वह उस तोहफे का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि एक्टर का यूट्यूब चैनल 24 घंटे में ही टर्मिनेट हो गया था और फिर हफ्तेभर बाद वो वापस आया था।














