‘बिग बॉस’ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश से बाहर शो तकी सक्सेस पार्टी रखी गई हो। इस बार ‘बिग ब़स 19’ के कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन दुबई में रखा गया जिसमें सभी खिलाड़ी शामिल हुए। साल 2025 के आखिरी महीनों में सुर्खियों और टेलीविजन स्क्रीन पर छाए रहने वाले कंटेस्टेंट्स नए जोश और उत्साह के साथ दुबई पहुंचे, जहां उनके लिए एक भव्य समारोह इंतजार कर रहा था।
गौरव खन्ना अपनी वाइफ अकांक्षा चमोला के साथ डांस करते दिखे
इसी इवेंट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें गौरव खन्ना अपनी वाइफ अकांक्षा चमोला के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दोनों रवीना टंडन के फेमस सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करते दिख रहे हैं। हालांकि, गाना शुरू होते ही अकाक्षां खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाती हैं और वो डांस करने लगती हैं। वहीं गौरव खन्ना काफी मुश्किल से रिदम में आते दिखते हैं। हालांकि, लोगों ने इस वीडियो पर अपनी भी बातें रखी हैं।
लोगों ने गौरव खन्ना का डांस देखकर खिंचाई की
इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोगों ने गौरव खन्ना के डांस का काफी मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये (अकांक्षा) क्यों हमेशा इन्हें शर्मिंदा करती हैं।’ वहीं एक और ने कहा, ‘सच ये है कि जीके को कुछ आता ही नहीं है। एक और ने कहा है- ट्रोफी मुबई में और पार्टी दुबई में।
अभिषेक, बसीर, अशनूर और आवेज दरबार का वीडियो
वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अभिषेक, बसीर, अशनूर और आवेज दरबार गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देख लोगो ने कहा है- अभिषेक और बसीर को देखकर ऐसा लगता है कि टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हों जो ज़ीरो पर आउट हो गए। एत ने कहा- इन लोगों को कोई काम नहीं मिल रहा क्या, बस पार्टी ही करते हैं?
दुबई पहुंचे हैं ‘बिग बॉस 19’ के कई कंटेस्टेंट्स
बता दें कि सोमवार की रात ‘बिग बॉस 19’ के कई कंटेस्टेंट्स एयरपोर्ट पर दिखे, जो दुबई रवाना हो रहे थे। शो के विनर रहे गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ पहुंचे। घर के साथियों में फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अशनीर कौर, बसीर अली, अवेज दरबार, नेहा चुडासमा के अलावा कुछ और लोग टर्मिनल से गुजरते दिखे थे।
दुबई में किसने रखी है ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी
खबर के मुताबिक, दुबई में हो रहे इ समारोह को डैन्यूब ग्रुप के फाउंडर रिजवान साजन ने आयोजित किया है। 6 जनवरी को जहां उनके घर पर बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंटेस को लिए डिनर का आयोजन किया गया वहीं इसके बाद 7 जनवरी को एक शानदार लग्जरी यॉट पार्टी होगी।













