IPO Calendar: नए साल में आईपीओ की धीमी शुरुआत, मेन बोर्ड से 1 और SME सेगमेंट से 3 इश्यू खुलेंगे
1. Gabion Technologies India
यह आईपीओ मंगलवार 6 जनवरी को बोली के खुला था। इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख 8 जनवरी है। इसका इश्यू साइज 29.16 करोड़ रुपये है। कंपनी पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसका प्राइस बैंड 76 से 81 रुपये के बीच है। यह कंपनी BSE SME प्लेटफॉर्म पर 13 जनवरी को लिस्ट हो सकती है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा वर्किंग कैपिटल (रोजमर्रा के खर्चों के लिए पैसा) की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल किया जाएगा।
कितना है जीएमपी?
यह आईपीओ 6 जनवरी मंगलवार को खुला था। मंगलवार को ही यह 60 गुना से ज्यादा भर गया था। आज यानी बुधवार दोपहर 12 बजे तक यह 100 गुना से ज्यादा भर चुका है। 81 रुपये के आईपीओ प्राइस पर अभी इसका जीएमपी 37 फीसदी की तेजी के साथ 30 रुपये है। ऐसे में यह आईपीओ लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे सकता है।
2. Yajur Fibres
एसएमई सेगमेंट का यह आईपीओ आज से बोली के लिए खुल गया है। इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख 9 जनवरी है। इसका प्राइस बैंड 168 से 174 रुपये के बीच है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 120.41 करोड़ रुपये जुटाना है। यह आईपीओ BSE SME प्लेटफॉर्म पर 14 जनवरी को लिस्ट हो सकता है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का एक बड़ा हिस्सा उत्पादन क्षमता बढ़ाने, नई प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और वर्किंग कैपिटल को फंड करने में इस्तेमाल होगा।
ग्रे मार्केट में क्या भाव?
यह आईपीओ भी ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक यह 0.19 गुना भर गया है। 174 रुपये के आईपीओ प्राइस पर यह इसका जीएमपी 60 रुपये है। यानी इसमें 34% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। अगर इसमें इसी प्रकार की तेजी रहती है तो यह आईपीओ भी लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, आज़ाद हिन्द के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।













