चिरंजीवी ने 25 जनवरी 2026 को हैदराबाद में आयोजित माना शंकरा वर प्रसाद गारू कार्यक्रम में टॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर बात की। उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की तराीफ करते हुए कहा कि ये उन लोगों के लिए वास्तविक मौके देता है, जो अपने काम के लिए समर्पित और कमिटेड हैं।
‘कास्टिंग काउच जैसा कोई कल्चर नहीं है’
मेगास्टार ने इस बात पर जोर दिया कि सिनेमा किसी भी दूसरे पेशों की तरह ही है। ये पर्सनल बिहेवियर से प्रभावित होता है। उन्होंने कहा, ‘कास्टिंग काउच जैसा कोई कल्चर नहीं है। ये व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है।’
आईने की तरह है इंडस्ट्री
उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री एक आईने की तरह होती है। ये आपकी पर्सनैलिटी को दिखाता है। यानी आप जैसे हो, वही आप आईने में देखोगे।
सैयामी से समझौते की शर्त
इससे पहले एक्ट्रेस सैयामी खेर ने ‘बॉलीवुड बबल’ को बताया था कि उन्हें एक अनकंफर्टेबल सिचुएशन का सामना करना पड़ा था, जब एक महिला कास्टिंग एजेंट ने कथित तौर पर उनसे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए ‘समझौता’ करने के लिए कहा था। उस वक्त वो 19-20 साल की थीं।
फातिमा को भी आई थी ऐसी कॉल
फातिमा सना शेख भी इस बारे में बयान दे चुकी हैं। उन्होंने ‘बॉलीवुड बबल’ को से कहा था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कास्टिंग एजेंट ने फोन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे वो असहज हो गई थीं।














