जानकारी के अनुसार, सोमवार को हैदराबाद के कुकाटपल्ली के अर्जुन थिएटर में मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘माना शंकर वराप्रसाद गारू’ की स्क्रीनिंग हो रही थी। इस फैमिली थ्रिलर मूवी की रिलीज का ये पहला दिन था। फिल्म देखते देखते एक फैन अचानक बेहोश हो गया।
‘माना शंकर वराप्रसाद गारू’ का ट्रेलर
हार्ट अटैक से गई जान
थिएटर स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। डॉक्टर ने उस फैन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। मेडिकल टेस्ट के बाद ही मौत के सटीक कारण की पुष्टि हो सकेगी।
फिल्म में हैं नयनतारा
‘माना शंकर वराप्रसाद गारू’ तेलुगू भाषा में बनी एक्शन कॉमेडी मूवी है। इसे अनिल रविपुडी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। साहू गरापति और सुष्मिता कोनिडेला ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें नयनतारा और कैथरीन ट्रेसा के साथ चिरंजीवी लीड रोल में हैं।
‘माना शंकर वराप्रसाद गारू’ का बजट
इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 165 मिनट की इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, केरल, मसूरी और देहरादून में भी हुई है। म्यूजिक Bheems Ceciroleo ने कंपोज किया है।















