• International
  • चीन में कपल बच्चे पैदा क्यों नहीं करना चाहते? कम्युनिस्ट पार्टी की सारी कोशिशें नाकाम, बुरे दिन आने वाले हैं?

    बीजिंग: चीन लगातार घटती आबादी से जूझ रहा है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने एक वक्त एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि जनसंख्या विस्फोट को रोका जा सके। लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गये हैं। चीन में जन्मदर में लगातार तीसरे साल गिरावट दर्ज की गई है, जिसने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बीजिंग: चीन लगातार घटती आबादी से जूझ रहा है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने एक वक्त एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि जनसंख्या विस्फोट को रोका जा सके। लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गये हैं। चीन में जन्मदर में लगातार तीसरे साल गिरावट दर्ज की गई है, जिसने कम्युनिस्ट पार्टी को परेशान कर दिया है। मौजूदा स्थिति ये है कि चीन के ज्यादातर युवा, जिनकी शादी हो चुकी है, वो बच्चे पैदा ही नहीं करना चाहते। उनका बच्चे पैदा करने से इस कदर मोह भंग हो गया है कि माता-पिता और सामाजिक दबाव के बावजूद वो बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं। इसका असर चीन पर हो रहा है और वो जन्म दर बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

    चीन ने साल 2016 में ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ को खत्म कर दिया था और दो बच्चे पैदा करने की नीति को लागू कर दिया था। इसके बाद उसने इस पॉलिसी में फिर बदलाव किया और तीन बच्चे पैदा करने तक छूट बढ़ा दी। लेकिन ज्यादातर लोगों ने बच्चे पैदा करना ही बंद कर दिया है, जिससे देश एक बड़े डेमोग्राफिक संकट का सामना कर रहा है। चीन की आबादी लगातार तीन सालों से कम हो रही है और संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि साल 2100 तक चीन की आबादी घटकर 1.4 अरब से घटकर सिर्फ 64 करोड़ तक सिमट सकती है।

    चीन में लगातार घट रही है आबादी
    साल 2024 में चीन में सिर्फ 95 लाख बच्चे पैदा हुए थे, जो साल 2016 की तुलना में आधा है। यानि, धीरे धीरे बूढे लोगों की संख्या बढ़ती चली जाएगी और कामगारों की संख्या घटती चली जाएगी, जिसका सीधा असर देश के प्रोडक्शन पर होगा। लेकिन चीन के दंपति कम्युनिस्ट पार्टी की सलाह को मानने के मूड में नहीं है। 25 साल की महिला ग्रेस और उनके पति अब ‘डबल इनकम नो किड्स’ जैसे खयालात में जीने लगे हैं। इतना ही नहीं, ऐसे कपल का कहना है कि बच्चे पालने में काफी ज्यादा खर्च आते हैं और उनके कैरियर पर भी गंभीर असर होगा, इसलिए वो बच्चों के झंझट में नहीं फंसना चाहते। ग्रेस ने कहा कि परिवार बसाने के लिए एक अच्छी इनकम और बचत जरूरी है, लेकिन ज्यादातर लोग उतना नहीं कमा पाते हैं। उन्होंने कहा कि “इन शर्तों के बिना मैं बच्चे पैदा करने के बारे में सोचूंगी भी नहीं।”

    चीन ने “DINK” नाम का शब्द सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें Xiaohongshu भी शामिल है, जहां इसके हैशटैग को 731 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं। इसमें इसी विषय पर बात की जा रही है। दूसरी तरफ चीनी अधिकारियों ने अपनी ‘एक-बच्चा नीति’ खत्म करने के बाद जन्म दर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं। यह नीति गरीबी और ज्यादा आबादी की समस्या से निपटने के लिए तीन दशकों से ज्यादा समय से लागू थी। सरकारी मीडिया ने जुलाई में बताया कि टॉप नेताओं ने बच्चों की देखभाल के लिए ज्यादा राहत देने का वादा किया है, जिसमें तीन साल से कम उम्र के हर बच्चे के लिए माता-पिता को हर साल 644 डॉलर की सब्सिडी देना शामिल है। इसके अलावा बीजिंग ने जनवरी में कंडोम और अन्य गर्भ निरोधकों पर भारी भरकम टैक्स लगा दिया है, जिससे इनकी कीमत काफी बढ़ गई है।

    बच्चा पैदा करने से क्यों हो रहा मोहभंग
    चीन के एक डेमोग्राफर हे याफू ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि “शादी न करने या बच्चे पैदा न करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और युवा पीढ़ी में बच्चे पैदा करने की इच्छा कमज़ोर है।” ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर पैन वांग ने कहा कि “सांस्कृतिक बाधाओं ने चीन के जन्म दर बढ़ाने के उपायों की लंबी अवधि की प्रभावशीलता को सीमित कर दिया है।” प्रोफेसर वांग ने AFP को बताया, “एक-बच्चे की पॉलिसी ने परिवार के नियमों और लोगों की जीवनशैली को मौलिक रूप से बदल दिया है, क्योंकि बहुत से लोग, खासकर एक-बच्चे वाली पीढ़ी, छोटे परिवार के आदी हो गए हैं और अक्सर उन्हें छोटे परिवार ही पसंद हैं।” उन्होंने आगे कहा कि चीन में बढ़ती महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता भी बच्चे पैदा करने से रोक रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।