पेपे का पिछला कुछ समय का रिकॉर्ड बेशक खराब रहा हो, लेकिन पिछले कुछ दिन बड़े शानदार रहे हैं। साल 2025 में इसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। एक साल में इसमें करीब 70 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं तीन महीने में यह करीब 40 फीसदी लुढ़की है। लेकिन 1 जनवरी 2026 में इसमें जबरदस्त तेजी आ रही है। 1 जनवरी से लेकर अब तक पेपे क्रिप्टो कॉइन 45 फीसदी से ज्यादा उछल गई है।
बिटकॉइन के छक्के छुड़ा रही 13 रुपये की क्रिप्टोकरेंसी, 7 दिन में दिया 70% रिटर्न
क्यों आई इसमें तेजी?
हाइपरलिक्विड के जाने-माने ट्रेडर जेम्स विन (James Wynn) ने एक बड़ा अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा है कि PEPE का मार्केट कैप साल 2026 तक 69 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। अभी इसका मार्केट कैप करीब 2.43 अरब डॉलर है। जेम्स विन की इस भविष्यवाणी ने निवेशकों में जोश भर दिया है और लोग PEPE क्रिप्टोकरेंसी को खूब खरीद रहे हैं।
कैसे बनाया करोड़पति
अप्रैल 2023 में पेपे कॉइन की कीमत 0.00000005514 डॉलर थी। अब यह 0.000006103 डॉलर है। तब से लेकर इसने अब तक 10000% से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी आपने अगर अप्रैल 2023 में आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती।
डिस्क्लेमर: क्रिप्टोकरेंसी में 24 घंटे कारोबार होता है। ऐसे में इनकी कीमत पल-पल बदलती रहती है। कुछ ही मिनटों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत काफी गिर जाती है और निवेशकों को बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसे में इसमें निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।














