• National
  • चेतक, चीता का इस्तेमाल कब तक? आर्मी, एयरफोर्स को लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर मिलने में देरी, जानें क्या है वजह

    नई दिल्ली : इंडियन एयरफोर्स और आर्मी को एचएएल से मिलने वाले लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LUH) का इंतजार काफी लंबा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक LUH के सेफ्टी फीचर में जरूरी सुधार होना है जिसकी वजह से इसमें लगातार देरी हो रही है। सिर्फ LUH ही नहीं एयफोर्स को अब तक एलसीए-मार्क1 जेट भी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 11, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली : इंडियन एयरफोर्स और आर्मी को एचएएल से मिलने वाले लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LUH) का इंतजार काफी लंबा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक LUH के सेफ्टी फीचर में जरूरी सुधार होना है जिसकी वजह से इसमें लगातार देरी हो रही है। सिर्फ LUH ही नहीं एयफोर्स को अब तक एलसीए-मार्क1 जेट भी पूरे नहीं मिल पाए हैं। इसके पीछे भी सेफ्टी को वजह बताया जा रहा है। एचएएल से इस बारे में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन एचएएल ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

    पुराने चीता-चेतक का इस्तेमाल कब तक?

    इंडियन आर्मी और एयरफोर्स लेह और सियाचिन जैसे दुर्गम इलाकों में सामान पहुंचाने और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए चीता और चेतक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से कई चीता और चेतक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए हैं। इन्हें रिप्लेस करने की जरूरत कई सालों से बताई जा रही है लेकिन उन्हें रिप्लेस करना अब तक शुरू नहीं हुआ है।

    हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LUH) बना रहा है लेकिन इनमें लगातार देरी हो रही है। आर्मी एविएशन के पास अभी करीब 180 चीता, चेतक और चीतल हेलिकॉप्टर हैं। इसमें से पांच 50 साल से भी ज्यादा पुराने हैं और करीब 130 हेलिकॉप्टर 30 से 50 साल पुराने हैं।

    इन्हें रिप्लेस करने के लिए LUH की जरूरत है। LUH को 2021 में भी इनिशियल ऑपरेशनल क्लियरेंस (IOC) मिल गया था लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से ये अब तक आर्मी और एयरफोर्स की जरूरत पूरी करने लायक नहीं बन पाया है। इसमें फिर कुछ चेंज किए जा रहे हैं।

    LCA MK1-A में ही देरी नहीं मार्क-1 भी नहीं मिले पूरे

    एयरफोर्स को सिर्फ फाइटर जेट LCA MK1-A (तेजस मार्क1-A) मिलने में ही देरी नहीं हो रही है बल्कि अब तक मार्क-1 (यानी तेजस का पुराना वर्जन) भी पूरे नहीं मिल पाए हैं। एयरफोर्स ने 40 एलसीए-मार्क1 (तेजस) का ऑर्डर किया था। जिसमें 32 सिंगल सीटर थे और 8 डबल सीटर यानी 8 ट्रेनर एयरक्राफ्ट थे। इसमें से कुल 38 तेजस एयरफोर्स को मिले हैं जिसमें 6 ट्रेनर हैं।

    दो ट्रेनर अब भी एयरफोर्स को नहीं मिल सके हैं। ये मसला 2023 में संसद की स्टैंडिंग कमिटी के सामने भी उठा था। तब भी एयरफोर्स की तरफ से बताया गया था कि ‘40 एलएसी काफी वक्त पहले ही मिल जाने चाहिए थे लेकिन अब भी इनमें से दो नहीं मिल पाए हैं’। स्थिति अब भी वैसी ही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।