ये जोड़ी फैंस को खुश होने का एक और कारण दे रही है। जन्नत और एल्विश ने अपना नया गाना ‘तेरे दिल में’ रिलीज कर दिया है जिसे रितो रिबा ने गाया है और वैलेंटाइन डे नजदीक होने के कारण वे प्यार में डूबे दिख रहे हैं। गाने को रिलीज हुए केवल 8 घंटे हुए हैं और इस पर 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। म्यूजिक वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब है।
एल्विश यादव और जन्नत जुबैर को देख चहके फैंस
वीडियो और गाने की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! मैं बहुत खुश हूं।’ एक यूजर ने कहा, ‘इसका बेसब्री से इंतजार था। पहला मुख्य कारण है जन्नत! दूसरा, उनकी केमिस्ट्री इंटरनेट पर धूम मचा रही है। तीसरा कारण यह है कि सिंगर रितो रिबा हैं! चौथा कारण यह है कि DMF बेहतरीन म्यूजिक वीडियो बनाता है।’ एक फैन ने कहा- यह गाना पक्के से सुपरहिट होने वाला है।
एल्विश और जन्नत का रोमांटिक पोस्टर
इस जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर गाना रिलीज करने से पहले गाने का एक रोमांटिक पोस्टर शेयर किया था, तभी से लोग एक्साइटेड हैं। इसमें एल्विश गुलाबी टी-शर्ट और जींस पहने नजर आ रहे हैं, वहीं जन्नत ज़ुबैर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों एक-दूसरे को प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री तुरंत ही उभर कर सामने आती है, जिससे पोस्टर और भी सुंदर दिख रहा है।
‘तेरे दिल में’ के सिंगर हैं रितो रिबा
कैप्शन में गाने के बारे में कुछ जानकारी दी गई थी, जिससे रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई। इसमें लिखा था, ‘आपकी वैलेंटाइन प्लेलिस्ट में पहला गाना जुड़ गया है। तेरे दिल में का टीजर कल सुबह 11 बजे सिर्फ प्ले डीएमएफ यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।’ ‘तेरे दिल में’ गाने को रितो रिबा ने गाया है, संगीत रजत नागपाल ने दिया है और बोल राणा सोताल ने लिखे हैं।













