• Entertainment
  • जब माही विज के लिए आधी रात को क्लब में भिड़े जय भानुशाली, घूर रहा था वो शख्स, की थी बेहूदा हरकत

    टीवी के पॉपुलर कपल्स में शुमार जय भानुशाली और माही विज अलग हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट में इसका ऐलान किया और बताया कि शादी के 14 साल बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, वो मिलकर तीनों बच्चों की परवरिश करेंगे। जय भानुशाली और माही विज ने साल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    टीवी के पॉपुलर कपल्स में शुमार जय भानुशाली और माही विज अलग हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट में इसका ऐलान किया और बताया कि शादी के 14 साल बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, वो मिलकर तीनों बच्चों की परवरिश करेंगे। जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी। यह लव मैरिज थी। कुछ समय तक डेटिंग के बाद जय और माही ने शादी की थी। जय और माही एक-दूसरे से इतना प्यार करते थे कि एक्टर एक बार एक क्लब में आधी रात को एक शख्स से भिड़ गए थे। वह शख्स माही विज को लगातार घूर रहा था। घटना साल 2016 की है, जिसके बारे में खुद माही ने भी बताया था।

    दरअसल, साल 2016 में भी जय भानुशाली और माही विज की शादी में मनमुटाव की खबरें आने लगी थीं, और उसी दौरान क्लब में एक शख्स के साथ जय भानुशाली की झड़प की खबर आई थी। तब आधी रात को सांता क्रूज के एक क्लब में एक शख्स ने माही विज के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी।

    वो माही विज को लगातार घूर रहा था, टेबल बदली तो बेशर्मों की तरह खड़ा हो गया

    हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उस घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया था, ‘माही विज और जय भानुशाली के साथ एक्ट्रेस के भाई और एक्टर कुंवर अमरजीत सिंह भी थे। जब वो बार में थे, तभी पास खड़ा एक आदमी माही को घूरने लगा। जय ने पहले तो इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन वह लगातार घूरता रहा, जिससे माही असहज हो गईं। कपल फिर दूसरी टेबल पर चले गए, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि वह आदमी न केवल दूसरी टेबल पर भी आ गया, बल्कि माही के सामने बेशर्मी से खड़ा हो गया।’

    उस शख्स को घसीटकर क्लब से निकाला, स्टाफ ने बीचबचाव किया था

    ‘जब जय भानुशाली ने उससे इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि वह माही से सिर्फ हाय-हैलो करना चाहता है। उसने हटने से साफ इनकार कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि उन्हें उस आदमी को लगभग घसीटकर क्लब से बाहर निकालना पड़ा। बाद में क्लब के स्टाफ ने दखल दिया और जय भानुशाली और उस शख्स को अलग करवाया।’

    उस घटना पर यह बोली थीं माही विज

    इस घटना के बारे में तब माही विज ने कहा था, ‘उसने मुझे बेहद असहज कर दिया था। मेरे भाई ने उसे बताया कि मैं शादीशुदा हूं, फिर वो मुझे घूरे जा रहा था। वो लगातार घूरता रहा। अगर वह मेरा फैन होता, तो हम इस बात को समझते और सम्मान करते, लेकिन वह नहीं था। उसने जो किया वह बिल्कुल गलत था।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।