दरअसल, साल 2016 में भी जय भानुशाली और माही विज की शादी में मनमुटाव की खबरें आने लगी थीं, और उसी दौरान क्लब में एक शख्स के साथ जय भानुशाली की झड़प की खबर आई थी। तब आधी रात को सांता क्रूज के एक क्लब में एक शख्स ने माही विज के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी।
वो माही विज को लगातार घूर रहा था, टेबल बदली तो बेशर्मों की तरह खड़ा हो गया
हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उस घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया था, ‘माही विज और जय भानुशाली के साथ एक्ट्रेस के भाई और एक्टर कुंवर अमरजीत सिंह भी थे। जब वो बार में थे, तभी पास खड़ा एक आदमी माही को घूरने लगा। जय ने पहले तो इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन वह लगातार घूरता रहा, जिससे माही असहज हो गईं। कपल फिर दूसरी टेबल पर चले गए, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि वह आदमी न केवल दूसरी टेबल पर भी आ गया, बल्कि माही के सामने बेशर्मी से खड़ा हो गया।’
उस शख्स को घसीटकर क्लब से निकाला, स्टाफ ने बीचबचाव किया था
‘जब जय भानुशाली ने उससे इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि वह माही से सिर्फ हाय-हैलो करना चाहता है। उसने हटने से साफ इनकार कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि उन्हें उस आदमी को लगभग घसीटकर क्लब से बाहर निकालना पड़ा। बाद में क्लब के स्टाफ ने दखल दिया और जय भानुशाली और उस शख्स को अलग करवाया।’
उस घटना पर यह बोली थीं माही विज
इस घटना के बारे में तब माही विज ने कहा था, ‘उसने मुझे बेहद असहज कर दिया था। मेरे भाई ने उसे बताया कि मैं शादीशुदा हूं, फिर वो मुझे घूरे जा रहा था। वो लगातार घूरता रहा। अगर वह मेरा फैन होता, तो हम इस बात को समझते और सम्मान करते, लेकिन वह नहीं था। उसने जो किया वह बिल्कुल गलत था।’














