अंगद बेदी ने पोस्ट की है सेल्फी
भारतीय टीम के इन दिग्गजों की रियूनियन की यह सेल्फी लीजेंडरी स्पिनर बिशन सिंह बेटी के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने पोस्ट की है, जिसमें स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर भी साथ दिखाई दे रहे हैं। बेदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस सेल्फी के कैप्शन में लिखा,’डी बॉयज क्लब’। यह कैप्शन खुद ही इस फोटो में दिख रहे दिग्गजों की खासियत बयां कर रहा है, जिसने क्रिकेट फैंस को साल 2000 की टीम इंडिया की यादों में धकेल दिया है।
View this post on Instagram A post shared by ANGAD BISHAN SINGH BEDI (@angadbedi)
गोल्डन डेज वाली टीम इंडिया
फैंस को ये फोटो देखकर वो टीम इंडिया याद आई है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, आशीष नेहरा, जहीर खान, मोहम्मद कैफ समेत तमाम दिग्गजों की एक लंबी कतार थी। ये वो दिग्गज थे, जिनकी टीम इंडिया में मौजूदगी के चलते उन दिनों को क्रिकेट फैंस ‘गोल्डन डेज’ कहकर पुकारते हैं।
फैंस ने याद किए 2,000 के दशक के अहम पल
इस एक सेल्फी ने क्रिकेट फैंस को साल 2002 की नटवेस्ट ट्रॉफी जीत से लेकर साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल तक का अभियान और टी20 वर्ल्ड कप 2007 से लेकर 2011 वर्ल्ड कप तक की ट्रॉफी जीत याद दिला दी है। फैंस ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए इन यादगार पलों को दोबारा रिकॉल किया है। अजीत अगरकर फिलहाल टीम इंजिया के चीफ सलेक्टर हैं तो आशीष नेहरा आईपीएल के दिग्गज कोच माने जाते हैं। युवराज सिंह अगली पीढ़ी के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे स्टार्स के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं। सहवाग कमेंट्री बॉक्स में अपनी हाजिरजवाबी के हुनर का सही उपयोग कर रहे हैं। इसी कारण इसे ‘सेल्फी फॉर द एजेज’ भी कहा जा रहा है।













