एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कि डेमियन मार्टिन को सबसे बेहतरीन इलाज मिल रहा है। उन्होंने न्यूज कॉर्प से बात करते हुए कहा, ‘उन्हें सबसे अच्छा इलाज मिल रहा है। अमांडा और उनके परिवार को पता है कि बहुत से लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं।’
मार्टिन के एक और पूर्व साथी खिलाड़ी डैरेन लेहमन ने भी एक्स पर उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं भेजीं। लेहमन ने एक्स पर लिखा- बहुत सारा प्यार और प्रार्थनाएं डेमियन मार्टिन के लिए भेज रहा हूं। मजबूत बने रहो और लड़ते रहो, लीजेंड। परिवार को प्यार।
अपने खेलने के दिनों में डेमियन मार्टिन को खेल के बेहतरीन स्ट्रोकमेकर्स में से एक माना जाता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट और 208 वनडे मैच खेले। वे 1999 और 2003 में विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। 2003 में भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में उन्होंने 88 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग के साथ उन्होंने नाबाद 234 रन जोड़े थे। 2006 में संन्यास लेने से पहले मार्टिन ने 67 टेस्ट, 208 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 4406, वनडे में 5346 जबकि टी20 इंटरनेशनल में 120 रन हैं।















