• Sports
  • जितेश शर्मा ने चुनी IPL की बेस्ट प्लेइंग 11, विराट कोहली को किया बाहर, इस खिलाड़ी को चुना कप्तान

    आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सबको चौंकाते हुए विराट कोहली को अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन से बाहर कर दिया है। यह फैसला तब आया है जब जितेश आईपीएल 2026 में आरसीबी के लिए अपना दूसरा सीजन खेलने की तैयारी कर रहे हैं। जितेश 2025 में आरसीबी का हिस्सा बने थे और उसी साल टीम


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सबको चौंकाते हुए विराट कोहली को अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन से बाहर कर दिया है। यह फैसला तब आया है जब जितेश आईपीएल 2026 में आरसीबी के लिए अपना दूसरा सीजन खेलने की तैयारी कर रहे हैं। जितेश 2025 में आरसीबी का हिस्सा बने थे और उसी साल टीम ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल का खिताब जीता था। उस सीजन में विराट कोहली ने 657 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

    आरसीबी के लिए खेलते हैं जितेश

    जितेश शर्मा ने मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ रुपये में आरसीबी का दामन थामा था। आरसीबी के लिए उनका यह कदम काफी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने टीम की पहली आईपीएल जीत में एक महत्वपूर्ण सहायक की भूमिका निभाई। जितेश को मुख्य रूप से फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया गया। खिताब जिताने वाले अभियान में उन्होंने 11 पारियों में 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली थी, हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ईशान किशन के टीम में वापस आने के कारण वह अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए।

    धोनी को बनाया टीम का कप्तान

    जितेश ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन का कप्तान एमएस धोनी को चुना है। क्रिकट्रैकर के साथ एक इंटरव्यू में, जितेश ने रोहित शर्मा और एडम गिलक्रिस्ट को ओपनर के तौर पर चुना। ये दोनों खिलाड़ी डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईपीएल का खिताब भी जीता था। नंबर तीन पर उन्होंने भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा।

    मिडिल ऑर्डर को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कैलिस और एबी डीविलियर्स ने संभाला। उनके बाद एमएस धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया। धोनी को हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के बीच रखा गया, जिससे टीम को तेज और स्पिन ऑल-राउंडर का अच्छा संतुलन मिला।

    ऐसा है बॉलिंग यूनिट

    गेंदबाजी विभाग में, वरुण चक्रवर्ती को विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर चुना गया। उन्होंने 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और जोश हेजलवुड शामिल हैं।

    जितेश शर्मा की ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन:

    रोहित शर्मा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, जैक्स कैलिस, एबी डीविलियर्स, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (कप्तान), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।