इसकी शुरुआत कपिल ने दोस्ती की बात करके की। बाद में उन्होंने दिग्गज क्रिकेटरों का स्वागत किया और उनके सफल क्रिकेट करियर के लिए उनकी तारीफ की। उन्होंने अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन से जुड़े मजेदार किस्से भी शेयर किए। कपिल ने सहवाग से क्रिकेटर और कोच के तौर पर उनके सफर के बारे में पूछा। फिर उन्होंने उनसे पूछा कि क्या उनके कोचों की बात न मानने की अफवाहें सच हैं।
सहवाग कभी अपने कोच की नहीं सुनते थे
सहवाग ने जवाब दिया, ‘मैं किसी की नहीं सुनता था। सुन भी लेता तो करता मैं अपनी ही था। जब मैं किसी को कोचिंग देता हूं, तो मुझे पता होता है कि जब कोई उन्हें सिखाता है तो उनके मन में क्या चल रहा होता है। मैंने अपने किसी भी कोच की बात कभी नहीं सुनी क्योंकि अगर मैं असफल होता हूं, तो असफलता मेरी ही होगी।’ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सहवाग की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के बेस्ट कोचों में से एक हैं।
कपिल शर्मा ने युवराज से पूछा मजेदार सवाल
कपिल ने युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के क्रिकेट सफर की भी तारीफ की। बाद में, कॉमेडियन ने युवराज से जूनियर क्रिकेटरों को धमकाने के आरोपों के बारे में पूछा। उन्होंने रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो दिखाया जिसमें रोहित शर्मा युवराज से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बता रहे थे। यह वीडियो देखकर सब हंस पड़े।
क्या क्रिकेटर्स को धमकाते हैं युवराज सिंह?
वीडियो में रोहित ने कहा, ‘जब मैं पहली बार क्रिकेट बस में बैठा, तो मुझे नहीं पता था कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए सीटें तय होती हैं। मैं गलती से युवराज सिंह की सीट पर बैठ गया और उसने मुझे जो घूरकर देखा, वो क्या था! उसके बाद मैं कभी वहां नहीं बैठा।’ युवराज ने जवाब देते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं है। मैंने उन्हें प्यार से कहा कि ये मेरी सीट है। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैं भी अपने सीनियर खिलाड़ियों से डरता था, इसलिए मैं समझता हूं।’
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेहमान
अब तक ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव जैसे मेहमान आ चुके हैं।













