मुनमुन दत्ता ने यह भी बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर वह और दिलीप जोशी जब साथ में कोई सीन पढ़ रहे होते हैं, तो कैसे उसे इम्प्रोवाइज करते हैं और एकदम अलग ही लेवल पर ले जाते हैं। मुनमुन ने कहा कि अगर शो के BTS सीन्स और फोटोज रिलीज किए जाएं, तो जनता देखकर पागल हो जाएगी। वो कमाल के हैं।
मुनमुन दत्ता बोलीं- BTS देखोगे तो क्रेजी हो जाओगे, बताया कैसे करते हैं तैयारी
इस बारे में मुनमुन दत्ता ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, ‘बहुत सारी चीजें मैं भूल गई हूं, 17 साल हो गए हैं। कितने सारे सीन किये हैं हमने। अरे बहुत, मजेदार होते हैं। मैं तो कितनी बार बोलती हूं कि BTS कभी रिलीज किया ना शो का, यह क्रेजी है। इतने पल हमारे होते हैं। समझ लो हम कोई सीन करने वाले हैं, उसके पहले हम सीन रीडिंग करते हैं। जब हम एक साथ एक सीन पढ़ रहे होते हैं तो उसमें हम कुछ अपना डाल देते हैं और उसे एक अलग ही टेनजेंट पर ले जाते हैं।’
भूतनी वाले ट्रैक के हिट होने पर यह बोलीं मुनमुन
मुनमुन दत्ता ने फिर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सबसे पॉपुलर भूतनी वाले ट्रैक के बारे में बात की। वह बोलीं, ‘कलाकारों और क्रू ने कई दिनों तक शूटिंग की और रात में भी शूटिंग की। भूतनी वाला ट्रैक सबसे पॉपुलर ट्रैक्स में से एक रहा है। यह सीक्वेंस बहुत पॉपुलर हुआ। मुझे याद है कि हमने काफी देर तक शूटिंग की और रात में भी शूटिंग की। बहुत मजा आया। कई लोग नेगेटिव एनर्जी या भूतों की बात करते हैं, लेकिन मैंने कभी ऐसा कुछ महसूस नहीं किया। मैं बिना किसी डर के अंधेरे में अकेले चल सकती हूं।’
2008 से चल रहा ‘तारक मेहता…’, कोई नहीं ले पाया इस किरदार की जगह
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 में शुरू हुआ था और इसे अभी तक 18 साल हो चुके हैं। इतने सालों शो की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ी ही हैं। दर्शकों ने जेठालाल और दयाबेन से लेकर बाबू जी, तप्पू सेना, मिस्टर और मिसेज भिड़े तक, हर किरदार को खूब प्यार दिया है। दिशा वकानी शो में दयाबेन का रोल प्ले कर रही थीं, पर साल 2017 में उन्होंने ‘तारक मेहता’ छोड़ दिया। तभी से फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। तबसे किसी और एक्ट्रेस को दयाबेन के रोल में साइन भी नहीं किया गया है।












