मसूद अजहर काऑडियो क्लिप ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने भारत को गीदडभभकी दी है। कसूरी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कह रहा है कि पाकिस्तानी फौज ने उसे सैनिकों की नमाज-ए-जनाजा पढ़ाने बुलाया था। दावा है कि इसी सभा को अजहर ने भी संबोधित किया, जिसका ऑडियो क्लिप वायरल है। हालांकि इस क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।
मेरे पीछे लाखों लोग: मसूद अजहर
संयुक्त राष्ट्र में नामित आतंकी मसूद अजहर नए ऑडियो क्लिप में दावा कर रहा है कि उसके समर्थकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि अगर इसका खुलासा हो जाए तो वैश्विक मीडिया में हंगामा मच जाएगा। मसूद अजहर ने कहा कि उसके गुट के लोग जान देने से ना डरते हैं और ना ही पीछे हटते हैं।
मसूद क्लिप में कह रहा है कि जैश के लोगों को कार, मोटरसाइकिल जैसी चीजें नहीं चाहिए। ना ही वे विदेश जाकर ऐशो-आराम करने की चाहत रखते हैं। वे अल्लाह से सिर्फ ‘शहादत’ मांगते हैं। जैश में ऐसे एक-दो नहीं बल्कि हजारों लोग हैं, जो सिर्फ एक इशारा पाते ही अपनी जान दे सकते हैं।
मसूद की धमकी खोखली
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि मसूद अजहर खोखली धमकी दे रहा है। ऑपरेशन सिंदूर से उसके ठिकानों को काफी नुकसान हुआ है। भारत की आर्मी ने बीते साल मई में ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। ऐसे में अब मसूद ऐसे बयानों को जरिए जैश-ए-मोहम्मद को फिर से खड़ा करने की कोशिश में है।
मसूद अजहर को लंबे समय से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है। उसके ठिकाने और सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ती रही हैं। सामने आए नए ऑडियो क्लिप से लगता है कि मसूद अजहर फिट है और अभी भी पाकिस्तान में बैठकर आतंक फैलाने के काम में लगा हुआ है। वह लगातार जैश के लोगों को संबोधित करता है।












