पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए। सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा…
ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः।
स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च॥
इस श्लोक का अर्थ है ज्ञान, वैराग्य, धन, शौर्य, शक्ति, बल, स्मृति तथा स्वतंत्रता, कौशल, दीप्ति, धैर्य एवं कोमलता से युक्त होना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।
नए साल की दी जा रहीं बधाइयां
बता दें कि देशभर में नए साल पर लोग अपने-अपने अंदाज में खुशिया जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है। लोग मंदिरों के दर्शन करने के लिए उमड़ रहे हैं। अलग-अलग पार्टियों के नेता भी नए साल पर बधाई संदेश प्रेषित कर रहे हैं।














