टाइटन का शेयर बीएसई पर 4.8% फीसदी तेजी के साथ 4,309 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में टाइटन के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में पिछले साल की तुलना में 79% की भारी वृद्धि हुई जबकि भारत में कंपनी के कारोबार में 38% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने अपने स्टोर्स की संख्या भी बढ़ाई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 56 नए स्टोर खोले जिससे अब उसके कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 3,433 हो गई है।
Titan Share Price: गिरते बाजार में रेखा झुनझुनवाला ने एक ही शेयर से कमा लिए ₹739 करोड़, जानिए कैसे
कहां तक जाएगी कीमत?
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाइटन पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग और 4,500 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है जो मौजूदा बाजार भाव से लगभग 10% अधिक है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हम टाइटन को भारत में बढ़ती अमीर और उच्च आय वाली आबादी का एक प्रमुख लाभार्थी मानते हैं। मध्यम अवधि में, कंपनी की सेल्स ग्रोथ 1.5 से 2 गुना रहने की उम्मीद है।” टाइटन जूलरी सेक्टर में तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है। साथ ही कंपनी छोटे शहरों में अपने स्टोरों का विस्तार कर रही है।












