• Business
  • टाइटन का शेयर ऑल-टाइम हाई पर, रेखा झुनझुनवाला ने एक दिन में कमाए 20,000 करोड़

    नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में आज भारी तेजी आई है। शेयर बाजार में गिरावट के बीच यह शेयर करीब 5 फीसदी उछलकर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। कंपनी के कुल उपभोक्ता कारोबार में पिछले साल के मुकाबले करीब 40% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण त्योहारी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में आज भारी तेजी आई है। शेयर बाजार में गिरावट के बीच यह शेयर करीब 5 फीसदी उछलकर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। कंपनी के कुल उपभोक्ता कारोबार में पिछले साल के मुकाबले करीब 40% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण त्योहारी सीजन की जबरदस्त मांग और प्रीमियम उत्पादों की बढ़ती लोकप्रियता रही। दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 5.32% हिस्सेदारी है। टाइटन में आज आई तेजी से उनके निवेश की वैल्यू करीब 20,000 करोड़ रुपये बढ़ गई।

    टाइटन का शेयर बीएसई पर 4.8% फीसदी तेजी के साथ 4,309 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में टाइटन के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में पिछले साल की तुलना में 79% की भारी वृद्धि हुई जबकि भारत में कंपनी के कारोबार में 38% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने अपने स्टोर्स की संख्या भी बढ़ाई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 56 नए स्टोर खोले जिससे अब उसके कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 3,433 हो गई है।

    Titan Share Price: गिरते बाजार में रेखा झुनझुनवाला ने एक ही शेयर से कमा लिए ₹739 करोड़, जानिए कैसे

    कहां तक जाएगी कीमत?

    ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाइटन पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग और 4,500 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है जो मौजूदा बाजार भाव से लगभग 10% अधिक है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हम टाइटन को भारत में बढ़ती अमीर और उच्च आय वाली आबादी का एक प्रमुख लाभार्थी मानते हैं। मध्यम अवधि में, कंपनी की सेल्स ग्रोथ 1.5 से 2 गुना रहने की उम्मीद है।” टाइटन जूलरी सेक्टर में तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है। साथ ही कंपनी छोटे शहरों में अपने स्टोरों का विस्तार कर रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।