• Sports
  • टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर हुआ बीमार, साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी T20 इंटरनेशनल सीरीज के बीच में एक झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को स्वास्थ्य कारणों से सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल फिलहाल लखनऊ में टीम के साथ बने हुए हैं, जहां


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी T20 इंटरनेशनल सीरीज के बीच में एक झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को स्वास्थ्य कारणों से सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल फिलहाल लखनऊ में टीम के साथ बने हुए हैं, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका आगे का मेडिकल जांच किया जाएगा। उनकी जगह चयन समिति ने ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल करने की घोषणा की है। शाहबाज अहमद लखनऊ और अहमदाबाद में होने वाले बचे हुए दो T20I मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

    शाहबाज के लिए बड़ा मौका

    अक्षर पटेल का बाहर होना टीम के लिए एक नुकसान हो सकता है, खासकर बीच के ओवरों में उनकी कसी हुई बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में उनकी उपयोगी बल्लेबाजी को देखते हुए। हालांकि, शाहबाज अहमद उन्हीं की तरह से खिलाड़ी हैं जो अपनी बाएं हाथ की स्पिन और बल्लेबाजी की क्षमता से टीम को संतुलन दे सकते हैं। यह शाहबाज के लिए एक और बड़ा मौका होगा कि वह इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ सकें।

    भारतीय टीम इस पांच मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने प्रदर्शन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज के अगले मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया का अगला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम अक्षर पटेल की कमी को कैसे पूरा करती है और शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में कब और कैसे मौका दिया जाता है। इस बदलाव के बावजूद, भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने एक मजबूत चुनौती पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वाड

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, और नए शामिल किए गए शाहबाज अहमद।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।