अय्यर की चोट काफी गंभीर थी, उन्हें स्प्लीन (तिल्ली) में चोट लगने के साथ-साथ अंदरूनी रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) की समस्या हुई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लंबे समय तक चले इलाज और रिकवरी के बाद अब वह धीरे-धीरे अपनी लय हासिल कर रहे हैं। वापसी की इस प्रक्रिया को ‘रिटर्न टू प्ले’ (RTP) कहा जाता है, जिसके तहत उन्होंने 2 जनवरी को अपना पहला 50 ओवर का अभ्यास मैच सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब 6 जनवरी का मैच उनकी फिटनेस का अंतिम और सबसे अहम टेस्ट होगा।
साथी प्लेयर के साथ आएंगे नजर
इस घरेलू टूर्नामेंट में वह भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान साझा करेंगे। श्रेयस की इस वापसी पर भारतीय चयनकर्ताओं की पैनी नजर रहेगी क्योंकि 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। हालांकि भारतीय टीम को उनकी जरूरत है, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना पूरी तरह से 6 जनवरी के मैच के बाद मिलने वाली फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगा। अगर वह खुद को पूरी तरह फिट साबित कर देते हैं, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय मध्यक्रम को काफी मजबूती मिलेगी।














