• Entertainment
  • टीवी का वो सितारा जो 20 साल की उम्र में बॉर्डर पर थे तैनात, जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्म में किया था काम

    इस वक्त ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सिनेमाघरों में एक अलग ही तूफान है। देश की वीर सिपाहियों और उनकी जांबाजी को सलाम करने लोग थिएटरों की ओर जमकर रुख कर रहे हैं। ये फिल्म साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को जन्म देने वाले ऑपरेशन चंगेज खान पर आधारित है जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस वक्त ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सिनेमाघरों में एक अलग ही तूफान है। देश की वीर सिपाहियों और उनकी जांबाजी को सलाम करने लोग थिएटरों की ओर जमकर रुख कर रहे हैं। ये फिल्म साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को जन्म देने वाले ऑपरेशन चंगेज खान पर आधारित है जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आ रहे हैं। आज हम यहां बात करने जा रहे हैं, इंडस्ट्री के उस कलाकार की जिन्होंने न केवल अपनी एक्टिंग से घर-घर में सबके दिलों पर राज किया बल्कि सेना में भर्ती होकर देश की सेवा भी की है।

    यहां हम जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं वो रियल लाइफ में बॉर्डर पर तैनात रह चुके हैं। काफी छोटी उम्र में वो आर्मी का हिस्सा बने। ये एक्टर बी आर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में अहम किरदार में नजर आ चुके हैं।

    भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर कभी फौज में थे

    जी हां, ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभा चुके प्रवीण कुमार सोबती एक्टिंग ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स से लेकर राजनीति तक की दुनिया में हाथ आजमा चुके। वहीं उन्होंने देश के लिए बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) में डिप्टी कमांडेंट के पद पर सेवा की।

    कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों का रहे थे हिस्सा

    प्रवीण कुमार उस समय केवल 20 साल के थे जब उन्होंने सीमा सुरक्षा बल में जाने का फैसला ले लिया। वहीं उन्होंने अपने बेहतरीन एथलेटिक कौशल से अपने अधिकारियों का ध्यान अपनी तरफ फौरन खींच लिया। इसके बाद उन्होंने हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो जैसे खेलों में अपना दबदबा कायम रखा। उन्होंने 1966 और 1970 के एशियाई खेलों में डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता, जिसमें एशियाई खेलों का रिकॉर्ड 56.76 मीटर था। वहीं 1966 में किंग्स्टन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और 1974 में तेहरान में हुए एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल विजेता रहे थे। उन्होंने 1968 के समर ओलंपिक और 1972 के ओलिंपिक में भाग लिया।

    चाचा चौधरी में साबू की भूमिका भी निभाई

    प्रवीण कुमार ने इंटरनैसनल लेवल पर ख्याति अर्जित तब की जब उन्होंने बी. आर. चोपड़ा के लोकप्रिय ऐतिहासिक टेली सीरियल महाभारत में भीम की भूमिका निभाई। यहां से उनकी पहचान घर-घर में बन गई। इसी के साथ उनके डील-डौल को देखकर उन्हें चाचा चौधरी के कई एपिसोड में साबू की भूमिका भी दी गई जिसे लोगों ने पसंद किया।

    प्रवीण कुमार सोबती आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे

    इके बाद उन्हें हिंदी और रीजनल फिल्मों में कई भूमिकाएं मिलीं। साल 2013 में प्रवीण आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे। उन्होंने वजीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। फौज से लेकर खेल, एक्टिंग और राजनीति तक में अपनी पहचान बनाने वाले प्रवीण का 7 फरवरी 2022 में 74 साल की उम्र में निधन हो गया।

    की जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्म

    उनकी पहली फिल्म ‘रक्षा’ थी, एक जेम्स बॉन्ड शैली की भारतीय फिल्म जिसमें जितेन्द्र थे। प्रवीण ने फिल्म में एक बड़े गुर्गे गोरिल्ला की भूमिका निभाई थी, जो द स्पाई हू लव्ड मी के जॉस से प्रेरित था। उन्होंने ‘मेरी आवाज सुनो’ में जितेन्द्र के खिलाफ लड़ने वाले बड़े गुर्गे जस्टिन की भूमिका निभाई।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।