बाबर की धीमी पारी
मेलबर्न के मार्वल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सिडनी सिक्सर्स को 165 रनों का लक्ष्य मिला था। बाबर आजम ने संभलकर खेलते हुए 46 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.09 का रहा। हालांकि सिक्सर्स ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया लेकिन कमेंट्री बॉक्स में बैठे एडम गिलक्रिस्ट बाबर की धीमी बल्लेबाजी से खुश नहीं दिखे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान कहा कि बाबर आजम का ‘रन-ए-बॉल’ (हर गेंद पर एक रन) खेलने वाला रवैया उनके जोड़ीदार बल्लेबाज पर अनुचित दबाव डालता है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘बाबर अपने पावर-गेम के लिए नहीं जाने जाते। वह पिच पर आकर ताबड़तोड़ छक्के नहीं जड़ते, लेकिन उन्हें अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। वह सिर्फ एक-एक रन बनाकर सारी जिम्मेदारी अपने साथी बल्लेबाज पर नहीं डाल सकते कि वही बड़े शॉट खेलकर मैच खत्म करे।’
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
सोशल मीडिया पर गिलक्रिस्ट की इस टिप्पणी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बाबर की सीमित बाउंड्री रेंज और टी20 क्रिकेट में उनके धीमे अप्रोच को टीम के लिए चिंताजनक बताया। बाबर आजम के लिए यह अर्धशतक व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया है। यह इस सीजन का उनका दूसरा अर्धशतक था लेकिन स्ट्राइक रेट को लेकर उठ रहे सवालों ने उनकी फॉर्म और टी20 में उनकी उपयोगिता पर एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है।












