जितेश शर्मा को ड्रॉप करने से नाराज गावस्कर
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड से जितेश शर्मा के बाहर होने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जितेश ने कुछ भी गलत नहीं किया था और एमएस धोनी के बाद डीआरएस कॉल में मदद करने में वह सबसे अच्छे थे। गावस्कर ने यह भी कहा कि जितेश को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहना चाहिए। यह फैसला तब आया जब ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को एक ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत थी जो ओपनिंग भी कर सके।
धोनी के बाद सबसे अच्छे थे
सुनील गावस्कर ने कहा कि जितेश ने अपने सीमित मौकों में अच्छा प्रदर्शन किया था। विकेटकीपिंग में, जितेश ने अच्छी कीपिंग की। लेकिन सबसे खास बात यह थी कि डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) के फैसलों में वह कप्तान की मदद करने में माहिर थे। गावस्कर ने कहा, ‘जितेश ने कुछ भी गलत नहीं किया। वह अपने मौकों में एक बहुत अच्छा विकेटकीपर था, और धोनी के बाद, वह शायद स्टंप्स के पीछे से कप्तान को DRS कॉल में मदद करने में सबसे अच्छा था।’
बल्लेबाजी में, जितेश को फिनिशिंग पोजीशन में सिर्फ पांच मौके मिले। यह एक मुश्किल जगह होती है, जहां रन बनाने के लिए समय और गेंदें कम होती हैं। इन पांच पारियों में उन्होंने 158.97 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए। यह आंकड़े बहुत खराब नहीं हैं, खासकर उस मुश्किल भूमिका के लिए।
ईशान किशन के चुने जाने से खुश
सुनील गावस्कर ने ईशान किशन के टीम में चुने जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ईशान ने साबित कर दिया कि सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन से ही टीम में जगह नहीं मिलती। ईशान ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 500 से ज्यादा रन बनाए थे और अपनी टीम झारखंड को खिताब जिताया था। गावस्कर ने कहा, ‘जब आप किसी को प्रदर्शन करते हुए देखते हैं, तो आप उसे चुनते हैं। ईशान किशन पहले से ही टीम में रहा है और उसने दिखाया है कि वह यह कर सकता है। यह एक बड़ा प्लस है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उसका वर्तमान प्रदर्शन साबित करता है कि घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन चयन का मानदंड होना चाहिए, न कि सिर्फ आईपीएल।’















