यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी और रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर 2’ से मुकाबला होगा। जिसका पहला पार्ट 39वें दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाके कर रहा है। खैर। टीजर में जो स्टीमी सीन है, उसको लेकर आम आदमी पार्टी की राज्य सचिव ने कहा है कि वह अश्लील कंटेट महिलाओ और बच्चों पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। इसे तत्काल हटाना चाहिए।
यश का पुराना वीडियो वायरल
अब ऐसे में इंटरनेट पर यूजर्स ने यश का पुराना इंटरव्यू खोज निकाला, जिसमें वह ‘वीकेंड विद रमेश शो’ में कह रहे हैं, ‘मैं ऐसी कोई भी फिल्म नहीं करूंगा, जिसे मैं अपने माता-पिता के साथ देखने में अनकम्फर्टेबल फील करूं।’ अब इसे देखते ही कुछ यूजर्स ने एक्टर की आलोचना करनी शुरू कर दी। लेकिन फैंस ने उनका साथ दिया।
यश की आलोचना, फैंस ने किया बचाव
यश के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘समय के साथ लोगों की सोच बदलती है। नया नजरिया डेवलेप होता है।’ एक ने लिखा, ‘पाखंडी लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’ एक ने लिखा, ‘रॉकी भाई धोखेबाज है।’ एक ने लिखा, ‘ये सब दोगलापन है।’ एक ने लिखा, ‘लोग उम्र और प्रोफेशनल जरूरतों के हिसाब से अपनी राय बदलते हैं।’ एक ने लिखा, ‘उसके माता-पिता ने आराम से टीज़र देखा। आखिर दिक्कत क्या है दोस्तों?’














