• Entertainment
  • ‘टॉक्‍स‍िक’ में यश का नाम RAYA क्‍यों है? कारण जान लेंगे तो कहेंगे- बाप रे बाप!

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश के बर्थडे पर 8 जनवरी को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (2022) के करीब 4 साल बाद यश ने अपनी इस नई फिल्म की झलक से माहौल बना दिया है। इस टीज़र में शुरू से ही एक मोहक और रहस्यमय माहौल है, जिसमें


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश के बर्थडे पर 8 जनवरी को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (2022) के करीब 4 साल बाद यश ने अपनी इस नई फिल्म की झलक से माहौल बना दिया है। इस टीज़र में शुरू से ही एक मोहक और रहस्यमय माहौल है, जिसमें यश राया की भूमिका में बेहद राउडी और खूंखार दिख रहे हैं। आमतौर पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों से उलट यह झलक युवाओं के लिए एक आधुनिक, रहस्यमय कहानी का एहसास कराती है, जहां खतरा, डिजायर, रोमांच और पावर सब कुछ आपस में टकराते हैं।

    निर्देशक गीतु मोहनदास की इस फिल्म ‘टॉक्सिक’ को बार-बार ‘बड़ों के लिए एक परीकथा’ कहा गया है, जिससे साफ लग रहा है कि फिल्म में किरदारों के नाम काफी सोच-समझकर रखे गए हैं। बता दें कि राया सिर्फ एक कूल नाम नहीं है, बल्कि इस नाम में कई लेयर हैं, ये सिम्बॉलिक और ग्लोबल भी है।ये नाम फिल्म मेंगढ़ी जा रही दुनिया का प्रतीक है।

    प्रसिद्ध शासक कृष्ण देव राया जैसे ऐतिहासिक शख्सियत से भी जोड़कर देख सकते

    बता दें कि संस्कृत में ‘राया’ का मतलब राजा या शासक होता है, जो इस फिल्म में यश के किरदार पर बहिल्कुल फिट बैठ रहा है। टीजर में दिखाई गई उनकी दमदार मौजूदगी सहज भी है और दबदबे के साथ लीडरशिप का भी प्रतीक है। इस फिल्म के टीजर को देखकर भारतीय दर्शक यश के इस नाम को विजयनगर साम्राज्य के प्रसिद्ध शासक कृष्ण देव राया जैसे ऐतिहासिक शख्सियत से भी जोड़कर देख सकते हैं जो अपनी स्ट्रैटिजी टैलेंट के लिए जाने जाते थे।

    ‘टॉक्सिक’ का हीरो जो शासन अपनी कीमत पर करना जानता है

    हालांकि, राया कोई क्लासिक हीरो नहीं है। ‘टॉक्सिक’ का टीजर बस नैतिक रूप से अस्पष्ट सम्राट की झलक दिखाता है यानी एक ऐसा शासक जो शासन तो करता है लेकिन एक कीमत पर। राया अपने आसपास हो रही हर चीज को वश में करना खूब जानता है। वो भीड़ का हिस्सा नहीं और खतरनाक भी है।

    यश के किरदार राया का मतलब

    शासन से अलग राया गति एक मोशन की तरह है जो कभी ठहरता या थमता नहीं है। संस्कृत में, यह प्रवाह, गति और धारा को दर्शाता है। हर सीन में एक बेचैनी है हलचल है और साथ ही राया आकर्षण, खतरा और विनाश से भी भरा है। राया के हिब्रू अर्थ की बात करें तो इसका मतलब दोस्त या प्रिय को दर्शाता है। दरअसल उसके खूंखार और डरावने बाहरी झलकियों के पीछे चाहत और जुड़ाव की संभावना भी है। यश की इस फिल्म का टीजर एक ऐसे किरदार की कहानी कहता है जिससे लोग डरते हैं, लेकिन उसमें प्यार की क्षमता है।

    गीतु मोहनदास के डायरेक्शन में बनी ‘टॉक्सिक’

    गीतु मोहनदास के डायरेक्शन में बनी ‘टॉक्सिक’ बड़ों के लिए एक परीकथा है, जो किसी रहस्यमयी लोककथा की तरह ये बताता है कि कैसे राजा अत्याचारी बन सकते हैं और सेलिब्रेशन अत्याचार में बदल सकता है और प्रेम जुनून में चेंज हो सकता है। राया का नाम अथॉरिटी, मोशन और इमोशन का प्रतीक है और ये ऐसे गुण हैं जो अपनी शक्ति से खतरा पैदा कर सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।