खामेनेई ने हिंसा को बताया आतंकवादी हरकतें
खामेनेई ने ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन को “आतंकवादी हरकतें” करार दिया है। उन्होंने ईरानी लोगों से इनके सामने “एकता” बनाए रखने की अपील की है। शुक्रवार को ईरानी सरकारी टीवी पर प्रसारित एक भाषण में, खामेनेई ने विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ चेतावनी दी। ईरानी अधिकारियों ने इन प्रदर्शनों को विदेशी दुश्मनों, मुख्य रूप से अमेरिका की साजिश बताया है। इस पर खामेनेई ने ईरानी अधिकारियों की धमकियों को दोहराते हुए कहा है कि देश के सुरक्षाबल अशांति पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
प्रदर्शनकारियों पर लगाया ट्रंप को खुश करने का आरोप
खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कुछ दंगाई हैं, वे ट्रंप को खुश करना चाहते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि दंगाई सार्वजनिक संपत्ति पर हमला कर रहे हैं। खामेनेई ने चेतावनी दी कि तेहरान “विदेशियों के लिए भाड़े के सैनिकों” के रूप में काम करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ट्रंप पर ईरानियों के “खून से हाथ रंगे होने” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ 1,000 से ज्यादा ईरानियों के खून से सने हैं।”
ट्रंप को अमेरिका पर ध्यान देने को कहा
खामेनेई ने कहा, “सभी को पता होना चाहिए कि इस्लामिक रिपब्लिक सैकड़ों-हजारों सम्मानित लोगों के खून से सत्ता में आया है, और यह तोड़फोड़ करने वालों के सामने पीछे नहीं हटेगा।” तेहरान में अशांति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए काम कर रहे हैं। “वे उसे खुश करना चाहते हैं। अगर उन्हें (ट्रंप) पता होता कि देश कैसे चलाया जाता है, तो वह अपना देश चलाते।” खामेनेई ने यह भी कहा कि अमेरिका के अंदर कई समस्याएं हैं।













