राजनेताओं पर टिप्पणी के बाद बंद हुआ Grok?
एक एक्स यूजर कीथ एडवर्ड्स ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि ट्रंप और नेतन्याहू जैसे राष्ट्रप्रमुखों पर टिप्पणी करने के तुरंत बाद Grok ने काम करना बंद कर दिया। दरअसल टिप्पणी के तुरंत बाद ही Grok के जवाब लाखों लोगों तक पहुंच गए और इसके बाद लोगों ने Grok के पुराने जवाब खंगालना शुरू कर दिए। इसमें पता चला कि Grok ने और भी विवादित काम किए हैं।
बता दें कि मस्क हमेशा अपने एआई को ChatGPT और गूगल जेमिनी से अलग बताते रहे हैं। ऐसे में जब Grok बिना किसी फिल्टर के किसी को पीडोफाइल और किसी को वॉर क्रिमिनल बताने लगा, तो उसके कई पोस्ट गायब हो गए। ऐसे में लोगों को यह X द्वारा उठाया गया कदम लग रहा है।
राजनेताओं पर Grok कर रहा विवादित टिप्पणी
अपने विवादित बयानों में Grok इजराइल और अमेरिका पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगा चुका है। इसके लिए Grok ने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत और एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट्स का हवाला दिया। इसके अलावा Grok ने ट्रंप को इशारों ही इशारों में पीडोफाइल तो नेतन्याहू को वॉर क्रिमिनल बता दिया। इसे लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि Grok लोगों के पूछे गए सवालों पर स्पष्ट कानूनी जवाब देने की जगह चरित्रहनन करने लगा था।
ऐसा पहली बार नहीं कर रहा Grok
यह पहली बार नहीं है कि Grok विवादों में आया हो। इससे पहले 2025 जुलाई में Grok यहूदी विरोधी सामग्री और एडॉल्फ हिटलर की तारीफ में पोस्ट कर चुका है। इसके बाद कंपनी को तुरंत इस गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। इससे पहले भी Grok ने दक्षिण अफ्रीका में ‘गोरों का नरसंहार’ जैसी साजिश की थियरी दोहराई थीं और एक्स की पोस्ट्स से चरमपंथी भाषा उठाकर इस्तेमाल की थी।
xAI की ओर से इसे टेक्निकल समस्या का नतीजा बताया था। ऐसे में एक्सपर्ट्स को लगता है कि संभव है राजनेताओं पर टिप्प्णी करने के चलते X की ओर से Grok को चुप कराया जा रहा हो।














