• International
  • ट्रंप ने अब सबसे खास दोस्त इजरायल को दिया झटका, गाजा में तुर्की की एंट्री, देखते रह गए नेतन्याहू

    वॉशिंगटन/तेल अवीव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को लेकर बोर्ड ऑफ पीस की घोषणा को लेकर अमेरिका और इजरायल में तनाव उभर आया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने शनिवार को यह कहकर चौंका दिया कि गाजा कार्यकारी बोर्ड की घोषणा को लेकर इजरायल से बात नहीं हुई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 18, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वॉशिंगटन/तेल अवीव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को लेकर बोर्ड ऑफ पीस की घोषणा को लेकर अमेरिका और इजरायल में तनाव उभर आया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने शनिवार को यह कहकर चौंका दिया कि गाजा कार्यकारी बोर्ड की घोषणा को लेकर इजरायल से बात नहीं हुई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे इजरायल की सरकारी नीति के खिलाफ बताया है। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि इजरायल की आपत्ति किस बात पर है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बोर्ड में तुर्की और कतर के अधिकारियों को शामिल किए जाने को लेकर है।

    ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस में कतर और तुर्की के विदेश मंत्रियों को शामिल किया गया है। इजरायल ने गाजा में तुर्की की किसी भी भूमिका का विरोध किया है। इसके साथ ही वह कतर को भी हमास के समर्थक के रूप में देखता है। इस बीच अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इजरायली न्यूज चैनल N12 ने बताया कि गाजा के बोर्ड ऑफ पीस में कतर और तुर्की की मौजूदगी के बारे में इजरायल को पहले से सूचित नहीं किया गया था।

    गाजा पर अमेरिका का शो

    अधिकारियों ने N12 को बताया, हमने नेतन्याहू को कार्यकारी समिति की संरचना के बारे में पहले नहीं बताया था। अधिकारियों ने साफ कहा कि ‘गाजा अब हमारा शो है, उनका (नेतन्याहू) नहीं। अगर वह चाहते हैं कि ट्रंप प्रशासन गाजा से निपटे, तो हम इसे अपने तरीके से करेंगे।’

    वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि नेतन्याहू ने विदेश मंत्री गिदोन सार से इस मामले को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ उठाने के लिए कहा है। लेकिन ट्रंप प्रशासन की घोषणा के बाद इजरायल में हलचल मच गई है। इजरायली राजनेताओं ने बोर्ड ऑफ पीस की घोषणा की आलोचना की है। विपक्षी नेता याएर लैपिड ने इसे इजरायल के लिए एक राजनयिक विफलता बताया।

    विपक्ष के निशाने पर नेतन्याहू

    लैपिड ने दावा किया कि पिछले एक साल से वह सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर आप अमेरिका और दुनिया के साथ मिस्र के समाधान को आगे नहीं बढ़ाते हैं तो आप गाजा में तुर्की और कतर के साथ खत्म होंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बोर्ड ऑफ पीस में कतर है, तुर्की है और जोर दिया कि गाजा में भी हमास के 30000 सशस्त्र लड़ाके हैं। उन्होंने आगे कहा, यह IDF के सैनिकों और कमांडरों की अंतहीन वीरता और बलिदान के बाद नेतन्याहू सरकार की एक पूरी तरह से राजनयिक विफलता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।