अमेरिका के लिए साबित होगा बड़ा झटका
अगर ऐसा हो जाता है तो ये अमेरिका के लिए एक बड़ा झटका होगा और इसके बाद भारत के लिए यूरोप के 28 देशों के दरवाजे व्यापार की दृष्टि से एकदम खुल जाएंगे। माना जा रहा है कि इसी आशंका को लेकर अमेरिका डरा हुआ है, क्योंकि अगर य डील हो जाती है तो अमेरिका के साथ भारत की ट्रेड डील का बहुत अधिक महत्व नहीं रह जाएगा और अमेरिका के बाजार की पूर्ति यूरोप के बाजार से हो जाएगी। इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में सीनेटर स्टीव डेनिस से मुलाकात की है।
द्विपक्षीय संबंध और रणनीतिक महत्व पर चर्चा
अमेरिका के दिग्गज सीनेटर स्टीव डेनिस से मुलाकात की तस्वीरें एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं। एस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज सुबह दिल्ली में सीनेटर स्टीव डेनिस से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमारे द्विपक्षीय संबंधों और उसके रणनीतिक महत्व पर एक व्यापक और खुली चर्चा हुई। बता दें कि इससे पहले एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से फोन पर बातचीत हुई थी। दोनों ने तब व्यापार से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भी बातचीत की थी।














