इस वीडियो में डेजी शाह उस बिल्डिंग के नीचे हैं, जहां पर आग लगी हुई है। वो कह रही हैं, ‘यहां पर लोग आए हुए हैं। इलेक्शन चल रहे हैं। वो रास्ते में पटाखे फोड़ रहे हैं। इस वजह से किसी के घर में आग लग गई है।’
डेजी शाह ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा
एक्ट्रेस ने कहा, ‘कुछ बेवकूफ सरकारी लोग थे, जो रास्ते में पटाखे फोड़ रहे थे। वो समझते नहीं हैं। उनकी वजह से आग लग गई। वो हर एक की बिल्डिंग में जाकर प्रचार कर रहे हैं। और आग लगने के बाद वो भाग गए हैं। इसी के बाजू में मेरा घर है और यहां पर ये हो रहा है।’
‘बिल्डिंग के पास पटाखे फोड़ना सही नहीं’
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरा किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है!!! लेकिन जब आप अपने इलेक्शन के लिए कैंपेन चलाने के लिए टीम हायर करते हैं, तो प्लीज पक्का करें कि उनमें थोड़ी कॉमन सेंस हो। शुक्र है कि हमारी बिल्डिंग कमेटी ने उन्हें घर-घर जाने से मना कर दिया। बिल्डिंग के पास पटाखे फोड़ना सही तरीका नहीं है। ऐसा तब होता है जब लोगों में सिविक सेंस की कमी होती है। यह कोई नेचुरल कैलेमिटी नहीं है, यह बेवकूफ लोगों की वजह से हुआ है।’














