इस सब के अलावा इस मैच से पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर और एमआई केप टाउन के विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन की एक वीडियो वायरल हो रही है। उस वीडियो में मिलर ने रिकेल्टन को मैदान पर गिरा दिया। आइये जानते हैं आखिर हुआ क्या।
मिलर और रिकेल्टन के बीच क्या हुआ?
एमआई केपटउन की पारी का तीसरा ओवर चल रहा था। ओवर की तीसरी गेंद पर रियान रिकेल्टन स्ट्राइक पर थे। रिकेल्टन ने 30 यार्ड सर्कल में सॉफ्ट हैंड से शॉट खेला और एक रन चुरा लिया। गेंद डेविड मिलर के पास गई थी। उन्होंने तुरंत गेंद पकड़ नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया, जहां रिकेल्टन दौड़ते हुए आ रहे थे। रिकेल्टन के हाथ से बॉल की वजह से बल्ला छूट गया था। हालांकि,उन्हें परेशानी नहीं हुई, वह आराम से पहुंच गए थे।
क्रीज में पहुंचने के बाद रिकेल्टन दौड़ते-दौड़ते मिलर के पास आ गए थे। ऐसे में दोनों के बीच कुछ बात हुई और मस्ती-मस्ती में फिर मिलर ने रिकेल्टन को पकड़ा और मैदान पर गिरा दिया। हालांकि, यह सब काफी फ्रेंडली अंदाज में हुआ। दोनों हंस रहे थे।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
पार्ल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। ऐसे में रॉयल्स ने 20 ओवर में लुहान ड्रे प्रिटोरियस के 98 रन के चलते 3 विकेट पर 181 रन बोर्ड पर लगा दिए। 182 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एमआई केप टाउन 8 विकेट पर 180 रन ही बना पाई।














