• Technology
  • डॉक्‍टरों के 80% काम AI करेगा, कौन हैं विनोद खोसला जिनकी सालों पुरानी भविष्‍यवाण‍ियां साबित हो रहीं सच?

    Who is Vinod Khosla : आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन गया है, यह आभास हर किसी को है। लेकिन एक शख्‍स ऐसे हैं, जो कई वर्षों से एआई से जुड़ी भविष्‍यवाण‍ियां कर रहे हैं। उनके अनुमान सच के काफी करीब निकले हैं या कहें क‍ि सच साबित हो रहे हैं। सिलिकॉन


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Who is Vinod Khosla : आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन गया है, यह आभास हर किसी को है। लेकिन एक शख्‍स ऐसे हैं, जो कई वर्षों से एआई से जुड़ी भविष्‍यवाण‍ियां कर रहे हैं। उनके अनुमान सच के काफी करीब निकले हैं या कहें क‍ि सच साबित हो रहे हैं। सिलिकॉन वैली के बड़े बिजनेसमैन के तौर पर पहचाने जाने वाले विनोद खोसला ने साल 2012 में कह दिया था कि एआई मशीनें डॉक्‍टरों के किए जाने वाले लगभग 80 फीसदी कामों की जगह ले लेंगी। खोसला का दावा है कि उनकी यह बात अब सच्‍चाई के करीब पहुंच गई है। आने वाले वक्‍त में डॉक्‍टरों का काम सिर्फ मरीज की देखभाल करना होगा, क्‍योंकि इंसानी जज्‍बातों को मशीनें नहीं समझ सकतीं।

    कौन हैं विनाेद खोसला?

    टीओआई की रिपोर्ट (ref.) के अनुसार, विनोद खोसला अमेरिका में रहते हैं। वह भारतीय-अमेरिकी वेंचर कैप‍टलिस्‍ट हैं। टेक्‍नोलॉजी को लेकर उनकी सोच बाकियों से एकदम अलग है। वह कई वर्षों तक तकनीक और एआई को लेकर भविष्‍यवाणी कर रहे हैं। अपने हालिया एक्‍स पोस्‍ट में विनाेद खोसला ने कई भविष्‍यवाण‍ियों का जिक्र किया है जो अब सच साबित हो रही हैं।

    डॉक्‍टरों को लेकर क्‍या कहा था खोसला ने

    इनमें सबसे खास भविष्‍यवाणी हेल्‍थकेयर सेक्‍टर से जुड़ी है। साल 2012 में विनाेद खोसला ने कहा था कि मशीनें, डॉक्‍टरों के लगभग 80 फीसदी काम को बदल देंगी। खोसला का मानना है कि एआई सिस्‍टम की मदद से किसी बीमा‍री का पता लगाना, मरीजों की निगरानी करना और स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर फैसला लेना मशीनों का काम बन जाएगा। डॉक्‍टर सिर्फ मरीजों की देखभाल करेंगे, क्‍योंकि उस काम जज्‍बात की जरूरत होती है। विनोद खोसला यह भी कह चुके हैं कि अगले एक दशक में सॉफ्टेवयर और डेटा साइंस का योगदान मेडिस‍िन के क्षेत्र में अधिक होगा, क्‍योंकि इस क्षेत्र में हुई तरक्‍की पारंपरिक जैविक रिसर्च से कहीं अधिक है।

    मनोरंजन से जुड़ी बात भी हुई सच!

    साल 2019 में विनोद खोसला ने भविष्‍यवाणी की थी कि मनोरंजन के क्षेत्र में एआई एक बड़ा रोल प्‍ले करेगा। म्‍यूजिक और मनोरंजन की दुनिया एआई के आने से और बेहतर होगी। यूजर्स को उनके मूड के हिसाब से म्‍यूजिक सुनने को मिलेगा। मौजूदा समय में Xania Monet इसका बड़ा उदाहरण है। वह एक एआई अवतार है और प्रोफेशनल तौर पर म्‍यूजिक आर्टिस्‍ट। इसी तरह से 2018 में विनोद खोसला की भविष्‍य सीधे तौर पर एआई काे लेकर थी कि वह हमारे समाज में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण चैटजीपीटी है जो आज लगभग सभी इंटरनेट यूजर्स की दिनचर्या का हिस्‍सा बन गया है। चैटजीपीटी की ग्रोथ इस बात का उदाहरण है कि एआई कितनी तेजी से फैल रहा है और इसे अपनाने की रफ्तार किसी भी अन्‍य तकनीक को अपनाने से कहीं ज्‍यादा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।