डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा से कहा है कि डील में ज्यादा देर करना उनके लिए बुरा साबित होगा। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि क्यूबा को वेनेजुएला से तेल और पैसे का फ्लो अब बंद हो जाएगा। अमेरिका ने 3 जनवरी को वेनेजुएला पर हमला करते हुए उसके नेता को पकड़ा है। क्यूबा को लंबे समय से सहयोगी वेनेजुएला से तेल मिलता रहा है। ट्रंप अब वेनेजुएला पर अमेरिकी नियंत्रण की बात कहते हुए क्यूबा को धमका रहे हैं।
क्यूबा को नहीं मिलेगा तेल
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘क्यूबा कई सालों तक वेनेजुएला से भारी मात्रा में मिले तेल और पैसे पर जिंदा रहा है। बदले में क्यूबा ने पिछले वेनेजुएला के तानाशाहों को सुरक्षा सेवाएं दीं लेकिन अब यह नहीं होगा। अब क्यूबा को कोई तेल या पैसा नहीं जाएगा। मैं उन्हें सलाह देता हूं कि बहुत देर होने से पहले डील कर लें।’
क्यूबा सरकार ने ट्रंप की ताजा धमकियों पर कोई जवाब नहीं दिया है। इससे पहले क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनेल ने कहा था कि वेनेजुएला में मारे गए 32 बहादुर क्यूबा के लड़ाकों को शाही वर्दी में आतंकियों का सामना करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। क्यूबा की आर्मी के कमांडो कई वर्ष से वेनेजुएला के राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात थे।
रुबियो को बनाया जाए क्यूबा का राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को क्यूबा का राष्ट्रपति बनाने का भी समर्थन किया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर कमेंट किया है। इस पोस्ट में कहा गया था कि रुबियो को क्यूबा का राष्ट्रपति बनाया जाए। इस पर ट्रंप ने लिखा, ‘मुझे यह विचार सुनने में अच्छा लग रहा है।’ एक देश का राष्ट्रपति पद अपने मंत्री को देने यानी सत्ता पर कब्जे को लेकर ट्रंप का बयान विवाद पैदा कर सकता है।












