डोनाल्ड ट्रंप की ये टिप्पणियां पॉलिटिको के साथ उनके एक इंटरव्यू के दौरान आई हैं। शनिवार को इस इंटरव्यू में उन्हें अली खामेनेई की सोशल पोस्ट सुनाई गई, जिसमें ईरान में प्रदर्शनकारियों की मौत के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसे सुनने के बाद ट्रंप ने भड़कते हुए कहा कि तेहरान में अब नई सरकार का वक्त आ गया है। ट्रंप के कमेंट के बाद अमेरिका के ईरान पर अगले कदम को लेकर हलचल शुरू हो गई है।
खामेनेई नेता के तौर पर विफल: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को खुलेतौर पर अयातुल्ला अली खामेनेई के दशकों पुराने शासन को खत्म करने की मांग करते हुए कहा, ‘ईरान में नए नेतृत्व की तलाश करने का समय आ गया है। एक नेता के तौर पर खामेनेई फेल हैं। एक चीज जिसके वह दोषी हैं, वह है देश का पूरी तरह से विनाश और हिंसा का ऐसा इस्तेमाल जो पहले कभी नहीं देखा गया।’
ट्रंप ने कहा, ‘किसी नेतृत्व को देश को ठीक से चलाने पर ध्यान देना चाहिए जैसा मैं अमेरिका में करता हूं। अपने नियंत्रण के लिए हजारों लोगों को नहीं मारना चाहिए, जैसा खामेनेई ने किया है। लीडरशिप सम्मान से होती है ना कि डर और मौत से होती है। खामेनेई को देश को ठीक से चलाना चाहिए और लोगों को मारना बंद करना चाहिए। उनकी नाकाबिलियत की वजह से ईरान दुनिया में रहने के लिए सबसे खराब जगह है।’
खामेनेई ने क्या कहा है
ईरान में तीन हफ्ते तक चले विरोध प्रदर्शन के कमजोर पड़ने के बाद शुक्रवार को अली खामेनेई ने इस पूरे मामले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा है कि हम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को उन मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए दोषी पाते हैं, जो उन्होंने ईरानी राष्ट्र पर थोपी हैं।
ईरान में महंगाई और करेंसी में गिरावट के मुद्दे पर बीते साल 28 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। विरोध शुरू होने के बाद इसमें डोनाल्ड ट्रंप भी कूद गए और प्रदर्शनकारियों को समर्थन का ऐलान कर दिया। इससे ईरानी शासन और ट्रंप प्रशासन में तनाव बढ़ गया। ईरानी शासन ने कहा है कि इजरायल और अमेरिकी दखल से उनके देश में चीजें बिगड़ीं।













