वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ सोमवार को अपने डेलिगेशन के साथ रवाना हो रहे हैं। असीम मुनीर के भी शहबाज शरीफ के साथ जाने की बात सामने आई है। डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को दावोस पहुंचने वाले हैं। उनके साथ अमेरिका के कई शीर्ष अधिकारी भी जाएंंगे। ऐसे में दोनों देशों की बैठक पर दुनिया की नजर लगी हुई है।
अमेरिका और पाकिस्तान का रिश्ता
न्यूज18 ने सिक्योरिटी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि मुनीर ने म्यूनिख और यूरोप में सिक्योरिटी और स्ट्रेटेजिक मीटिंग तय की हैं। हालांकि इसकी तारीखें अभी सामने नहीं हुई हैं। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान और गाजा के पीस बोर्ड के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान के आर्मी चीफ और पीएम से चर्चा हो सकती है।
पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हालिया महीनों में, खासतौर से डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद रिश्ते में सुधार देखा गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बीते साल कई मौकों पर पाकिस्तानी पीएम और आर्मी चीफ की तारीफ की है। वहीं पाकिस्तान की ओर से तो ट्रंप की ना सिर्फ तारीफ की गई बल्कि उनको नोबेल के लिए भी नामित किया गया।
वीजा बैन पर गुहार लगाएंगे शरीफ
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में 75 देशों के लिए वीजा प्रोसेस रोकने का फैसला किया है। इन देशों में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है। अमेरिका के इस फैसले ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि दावोस में शहबाज शरीफ सरकार और असीम मुनीर की ओर से वीजा मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप से गुजारिश की जा सकती है। हालांकि बैठक के एजेंडे पर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं गया है।













