कियोसाकी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसका टाइटल है, ‘दुनिया की अर्थव्यवस्था तबाह होने पर अमीर कैसे बनें।’ उन्होंने लिखा, ‘फेड ने दुनिया को अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बता दिया है। फेड ने ब्याज दरें कम कर दी हैं… जो QE (क्वांटिटेटिव ईजिंग) या नकली पैसा छापने वाली मशीन चालू करने का संकेत है। इसे लैरी लेपार्ड ‘द बिग प्रिंट’ कहते हैं।’
भारत-अमेरिका ने घटाई, जापान के सेंट्रल बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, 30 साल के हाई पर
हाइपर-इन्फ्लेशन
कियोसाकी का मानना है कि यह आर्थिक दिशा उन आम लोगों पर बहुत बुरा असर डालेगी जो बढ़ती कीमतों के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी, ‘इससे हाइपर-इन्फ्लेशन होगा… जो तैयार नहीं हैं, उनके लिए जीवन बहुत महंगा हो जाएगा।’ इस संभावित गिरावट से बचने के लिए कियोसाकी हार्ड एसेट्स खरीदने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी सलाह वही है… ज्यादा से ज्यादा रियल सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम खरीदें।’
इसी पोस्ट में उन्होंने बताया कि FED की ब्याज दर में कटौती की घोषणा के बाद उन्होंने हाल ही में और चांदी खरीदी है। उन्होंने बताया कि 2024 में चांदी की कीमत $20 प्रति औंस थी, लेकिन उनका मानना है कि यह जल्द ही बहुत बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, ‘चांदी आसमान छूने वाली है, शायद 2026 तक $200 प्रति औंस तक पहुंच जाए।’ शुक्रवार को चांदी की कीमत पहली बार 67 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई। इस साल चांदी की कीमत में 133 फीसदी तेजी आ चुकी है।
US Fed Rate Cut: फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती, तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, भारत पर क्या असर?
चांदी की कीमत
कियोसाकी ने स्वीकार किया कि उन्हें वास्तव में और चांदी खरीदने की जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी खरीदारी सिद्धांत और लंबे समय के विश्वास पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘क्या मुझे और चांदी खरीदने की जरूरत थी? नहीं। मुझे बस अपने ही सरकार द्वारा ठगा जाना पसंद नहीं है और जब नकली अर्थव्यवस्था तबाह होगी, तब मैं और अमीर बनूंगा।’ कियोसाकी लंबे समय से कीमती धातुओं और क्रिप्टोकरेंसी जैसी एसेट्स के मुखर समर्थक रहे हैं।













