• Business
  • तबाह हो रही इकॉनमी में कैसे करें कमाई? रिच डैड पुअर डैड वाले रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया फॉर्म्यूला

    नई दिल्ली: प्रसिद्ध लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी का मानना है कि दुनिया एक बड़े आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही है। ‘रिच डैड पुअर डैड’ लिखने वाले कियोसाकी के अनुसार अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में कटौती और क्वांटिटेटिव ईजिंग (QE) के संकेत बड़े पैमाने पर पैसा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 20, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: प्रसिद्ध लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी का मानना है कि दुनिया एक बड़े आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही है। ‘रिच डैड पुअर डैड’ लिखने वाले कियोसाकी के अनुसार अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में कटौती और क्वांटिटेटिव ईजिंग (QE) के संकेत बड़े पैमाने पर पैसा छापने का रास्ता खोल रहे हैं। उनका दावा है कि इससे भारी महंगाई (हाइपर-इन्फ्लेशन) आएगी। कियोसाकी ने एक बार फिर सोने, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम जैसी रियल एसेट्स में अपना विश्वास जताया है।

    कियोसाकी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसका टाइटल है, ‘दुनिया की अर्थव्यवस्था तबाह होने पर अमीर कैसे बनें।’ उन्होंने लिखा, ‘फेड ने दुनिया को अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बता दिया है। फेड ने ब्याज दरें कम कर दी हैं… जो QE (क्वांटिटेटिव ईजिंग) या नकली पैसा छापने वाली मशीन चालू करने का संकेत है। इसे लैरी लेपार्ड ‘द बिग प्रिंट’ कहते हैं।’

    भारत-अमेरिका ने घटाई, जापान के सेंट्रल बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, 30 साल के हाई पर

    हाइपर-इन्फ्लेशन

    कियोसाकी का मानना है कि यह आर्थिक दिशा उन आम लोगों पर बहुत बुरा असर डालेगी जो बढ़ती कीमतों के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी, ‘इससे हाइपर-इन्फ्लेशन होगा… जो तैयार नहीं हैं, उनके लिए जीवन बहुत महंगा हो जाएगा।’ इस संभावित गिरावट से बचने के लिए कियोसाकी हार्ड एसेट्स खरीदने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी सलाह वही है… ज्यादा से ज्यादा रियल सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम खरीदें।’

    इसी पोस्ट में उन्होंने बताया कि FED की ब्याज दर में कटौती की घोषणा के बाद उन्होंने हाल ही में और चांदी खरीदी है। उन्होंने बताया कि 2024 में चांदी की कीमत $20 प्रति औंस थी, लेकिन उनका मानना है कि यह जल्द ही बहुत बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, ‘चांदी आसमान छूने वाली है, शायद 2026 तक $200 प्रति औंस तक पहुंच जाए।’ शुक्रवार को चांदी की कीमत पहली बार 67 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई। इस साल चांदी की कीमत में 133 फीसदी तेजी आ चुकी है।

    Navbharat TimesUS Fed Rate Cut: फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती, तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, भारत पर क्या असर?

    चांदी की कीमत

    कियोसाकी ने स्वीकार किया कि उन्हें वास्तव में और चांदी खरीदने की जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी खरीदारी सिद्धांत और लंबे समय के विश्वास पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘क्या मुझे और चांदी खरीदने की जरूरत थी? नहीं। मुझे बस अपने ही सरकार द्वारा ठगा जाना पसंद नहीं है और जब नकली अर्थव्यवस्था तबाह होगी, तब मैं और अमीर बनूंगा।’ कियोसाकी लंबे समय से कीमती धातुओं और क्रिप्टोकरेंसी जैसी एसेट्स के मुखर समर्थक रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।