• Entertainment
  • तान्या मित्तल घर पहुंचते फफककर रो पड़ीं, बाहर लगा गाड़ियों का जुलूस, रईसी देख सकपकाए लोग- ये तो सच में अमीर निकली

    तान्या मित्तल ने भले ही ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन वह निसंदेह शो की सबसे बड़ी इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। अपनी लाइफस्टाइल और दौलत के बारे में उनके बड़े-बड़े दावों ने उन्हें पूरे सीजन में सुर्खियों में बनाए रखा और सबसे फेमल भी बना दिया। नहाने के लिए ‘इतनी सारी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    तान्या मित्तल ने भले ही ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन वह निसंदेह शो की सबसे बड़ी इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। अपनी लाइफस्टाइल और दौलत के बारे में उनके बड़े-बड़े दावों ने उन्हें पूरे सीजन में सुर्खियों में बनाए रखा और सबसे फेमल भी बना दिया। नहाने के लिए ‘इतनी सारी चीजों’ की जरूरत होती है, ऐसा मासूमियत से कहने से लेकर झाड़ू-पोछा करते हुए अपने माता-पिता के नाराज होने की चिंता जताने तक, तान्या की बातों ने लोगों को लोटपोट कर दिया।

    तान्या मित्तल शो में अक्सर अपने घर-परिवार और दौलत का बखान करती रहती हैं। घर के बाहर काफी खोजबीन भी हुई लेकिन अब जब तान्या अपने घर पहुंची हैं तो उन्हें देखकर सच में लोग चौंक गए हैं। दरअसल, तान्या मित्तल का हाल ही में उनके घर पर स्वागत हुआ और घर के बाहर महंगी गाड़ियों की लाइन दिखी। उसके बाद अंदर सेलिब्रेशन का नजारा भी दिखा जहां तान्या का स्वागत किया गया।

    घर पर हुआ तान्या का भव्य स्वागत

    अंदर जाते ही तान्या अपने परिवार से घिरी हुई हैं और वो शायद अपने मामाजी को गले लगाकर रो पड़ती हैं। नौ कहती हैं कि उन्होंने जान-बूझकर कुछ चीजें नहीं बोलीं क्योंकि लोग उनका मजाक उड़ाते हैं। तान्या के फैंस अब उनका खूब सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो सचमुच अमीर निकलीं।

    तान्या मित्तल का पहला प्रोजेक्ट

    बिग बॉस से बाहर आते ही तान्या को अपना पहला एक्टिंग असाइनमेंट और एक ऐड फिल्म भी मिल गई है। इन्फ्लुएंसर से रियलिटी स्टार बनीं तान्या एक सैलून सर्विस ब्रांड के ऐड में नजर आईं, जिसमें उन्होंने ब्रांड की कोरियाई ब्यूटी सर्विस का प्रचार किया। ऐड में तान्या गुलाबी साड़ी में लिपटी हुई हैं।

    एकता कपूर के साथ भी काम करेंगी तान्या मित्तल!

    बिग बॉस के नए सीजन में तान्या मित्तल तीसरी रनर-अप रहीं, जबकि गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बने। खबरों के मुताबिक, शो में उनकी लोकप्रियता ने उनके लिए दूसरे प्रोजेक्ट्स के दरवाजे भी खोल दिए हैं। एक एपिसोड के दौरान, एकता कपूर ने तान्या को शो के बाद मिलने के लिए कहा और उन्हें भविष्य के किसी प्रोजेक्ट में लेने की इच्छा जताई। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।