इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने मजाक में कहा, ‘दूल्हा अमल मलिक है। बधाई हो!’ वहीं दूसरे ने दावा किया, ‘हां, वह एक राजनेता है।’ हालांकि अटकलें तेज हैं, लेकिन ये सिर्फ अफवाहें हैं और तान्या की शादी की प्लानिंग के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कब शादी करेंगी तान्या मित्तल?
‘बिग बॉस 19’ के घर में रहने के दौरान तान्या ने हमेशा अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की है। सलमान खान के होस्ट किए गए शो में उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता चाहते थे कि उनकी शादी कम उम्र में हो जाए, लेकिन उन्होंने उनसे अपने करियर पर ध्यान देने के लिए समय मांगा। अब जब तान्या अपनी जिंदगी में सेटल हो चुकी हैं, तो खबरों के मुताबिक वह अपने लिए एक सही जीवनसाथी की तलाश कर रही हैं।
तान्या ने यॉट पर की शूटिंग
बिग बॉस 19 के घर से बाहर आने के बाद, तान्या को हाल ही में अपने छठे ऐड फिल्म शूट की शूटिंग करते हुए देखा गया। मुंबई में एक यॉट से वीडियो क्लिप अपलोड करते हुए तान्या ने लिखा, ‘आज अपने छठे ऐड फिल्म की शूटिंग कर रही हूं, इन बॉडी लोशन की सालाना सप्लाई कौन लेना चाहता है?’
फैंस को देखना है तान्या मित्तल का घर
फैंस अब तान्या के घर के पूरे टूर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो बिग बॉस 19 में उनके रहने के दौरान सबसे चर्चित बन गया था। घर के पूरे टूर का वीडियो जल्द ही आने वाला है। फैंस यह देखने के लिए बेताब हैं कि बिग बॉस 19 के अंदर तान्या के किए गए दावे सच हैं या नहीं।














