1. देवदत्त पडिक्कल
तिलक वर्मा की ही तरह देवदत्त पडिक्कल भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वर्तमान में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए पडिक्कल ने 7 पारियों में 91.42 की औसत से 620 रन कूट डाले हैं। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका स्ट्राइक रेट 167.02 का रहा था। उनकी वर्तमान लय को देखते हुए वे तिलक की जगह लेने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
2. ऋतुराज गायकवाड़
महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ के लिए यह वापसी का एक बड़ा मौका हो सकता है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग और मध्यक्रम दोनों में खुद को साबित कर चुके हैं। उनकी तकनीक और अंतरराष्ट्रीय अनुभव टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूती दे सकता है।
3. श्रेयस अय्यर
दिसंबर 2023 के बाद से टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए वापसी करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मात्र 53 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। अय्यर के पास न केवल मध्यक्रम का गहरा अनुभव है, बल्कि आईपीएल में कप्तानी करने के कारण उनके पास दबाव झेलने की भी अद्भुत क्षमता है। तिलक की चोट उनके लिए टी20 टीम के दरवाजे फिर से खोल सकती है।













