• Sports
  • तिलक वर्मा की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए ये 3 धाकड़ खिलाड़ी हैं रेस में सबसे आगे

    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन रिकवरी के समय को देखते हुए उनके 21 जनवरी से


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन रिकवरी के समय को देखते हुए उनके 21 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रहने की पूरी संभावना है। तिलक की गैरमोजूदगी ने चयनकर्ताओं के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। ऐसे में शिवम् दुबे और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों का साथ देने के लिए तीन प्रमुख नाम लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। आइए उन तीन प्लेयर्स के बारे में आपको बताते हैं।

    1. देवदत्त पडिक्कल

    तिलक वर्मा की ही तरह देवदत्त पडिक्कल भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वर्तमान में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए पडिक्कल ने 7 पारियों में 91.42 की औसत से 620 रन कूट डाले हैं। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका स्ट्राइक रेट 167.02 का रहा था। उनकी वर्तमान लय को देखते हुए वे तिलक की जगह लेने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

    2. ऋतुराज गायकवाड़

    महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ के लिए यह वापसी का एक बड़ा मौका हो सकता है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग और मध्यक्रम दोनों में खुद को साबित कर चुके हैं। उनकी तकनीक और अंतरराष्ट्रीय अनुभव टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूती दे सकता है।

    3. श्रेयस अय्यर

    दिसंबर 2023 के बाद से टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए वापसी करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मात्र 53 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। अय्यर के पास न केवल मध्यक्रम का गहरा अनुभव है, बल्कि आईपीएल में कप्तानी करने के कारण उनके पास दबाव झेलने की भी अद्भुत क्षमता है। तिलक की चोट उनके लिए टी20 टीम के दरवाजे फिर से खोल सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।